क्राइम फाइल 10: कार वापस मांगने पर विवाद मारपीट फायरिंग
Meerut News - मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को कुछ नशे में धुत्त लोगों ने हॉस्पिटल में काम करने वाले युवक जुबेर पर फायरिंग की। जुबेर बाल-बाल बच गया। वारदात के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार...

मेरठ, संवाददाता। लोहिया नगर थाना के बिजली बंबा पर गुरुवार को नशे में धुत्त कुछ लोगों ने हॉस्पिटल में काम करने वाले एक युवक पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में युवक बाल-बाल बचा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। जानकारी के मुताबिक हापुड़ रोड निवासी जुबेर व पुनीत लोटस हॉस्पिटल में नौकरी करते हैं। गुरुवार की दोपहर को पुनीत कुछ देर के लिए जुबेर की कार लेकर चला गया और शाम तक नहीं लौटा। जब वह नहीं लौटा तो उसकी तलाश में जुबेर निकल गया। उसको पता चला कि पुनीत अपने दोस्तों के साथ बिजली बंबा बाईपास पर कार में बैठकर शराब पी रहा है।
जुबैर कार लेने पहुंच गया। वहां दोनों के बीच कुछ कहासुनी हुई जो मारपीट में बदल गई। आरोप है कि पुनीत व उसके साथियों ने जुबेर पर फायरिंग कर दी। वारदात के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। उधर, सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार का कहना है कि मारपीट मामला संज्ञान में आया है, गोली चलाने के जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।