संगीत ही ईश्वर, छात्रों ने सीखी पेशकार आमद
Meerut News - सुभारती विवि के ललित कला संकाय में शिवार्पणा कार्यक्रम संपन्न हुआ। डॉ. पुरू दाधीच ने ध्रुपद नृत्य सिखाया और गणेश स्तुति की प्रस्तुति दी। इसके साथ ही, पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण कार्यक्रम भी...
सुभारती विवि के ललित कला संकाय में जारी शिवार्पणा शनिवार को संपन्न हो गई। पद्मश्री डॉ.पुरू दाधीच ने विद्यार्थियों को ध्रुपद नृत्य में अप्रचलित तालों को सिखाया। उन्होंने स्व रचित ‘पेशकार आमद‘ भी छात्रों को सिखाते हुए विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं को समाधान किया। सत्यजीत रे सभागार में हुए समापन समारोह में डॉ.पुरू दाधीच की पुत्रवधु हर्षिता दाधीच ने कथक के पारंपरिक स्वरूप में तीनतान में बधित गणेश स्तुति की प्रस्तुति दी। बाद में उन्होंने थाट के विलुप्त अंग संच, तोड़े, यति, जाति एवं लड़ी पर प्रस्तुति दी। डॉ.पुरू दाधीच ने कहा कि संगीत ईश्वर है। कुलपति मेजर जनरल डॉ. जीके थपलियाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.शल्या राज, प्राचार्य प्रो.पिंटू मिश्रा, विभागाध्यक्ष डॉ.भावना ग्रोवर, डॉ.आकांक्षा एवं डॉ.अवनि कमल ने डॉ.पुरु दाधीच, उनकी अर्धांगनी डॉ.विभा दाधीच, पुत्रवधू हर्षिता दाधीच और पुत्र प्रत्युष दाधीच को सम्मानित किया। संगत में तबले पर फरदीन हुसैन, हारमोनियम पर मेहराज खां, गायन पर डॉ.इन्द्रेश मिश्रा रहे। संचालन डॉ.श्वेता चौधरी ने किया।
छात्रों ने रोपे पौधे, पर्यावरण बचाने का संकल्प
कम्युनिटी कनेक्ट क्लब, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ, सुभारती विवि और पर्यावरण क्लब मेरठ के संयुक्त तत्वावधान में 'प्रदूषण पर वार' मुहिम में पौधरोपण एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरुकता कार्यक्रम किया। विभागाध्यक्ष प्रो.सुभाष चंद्र थलेड़ी ने कहा कि पर्यावरण के प्रति जागरुकता जरुरी है। पार्षद प्रशांत कसाना ने कहा कि जागरुकता से ही पर्यावरण संरक्षण संभव है। एनवायरमेंट क्लब के संस्थापक सावन कन्नौजिया ने कहा कि पौधरोपण में विभिन्न फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधे रोपे गए। डॉ.सरताज अहमद, शैली शर्मा, शिकेब मजीद, राम प्रकाश तिवारी, डॉ.विशाल कुमार, जगबीर सिंह, राजेंद्र सिंह, कर्मबीर, रणवीर, चिराग, कार्तिक, दिव्यांशी आदि रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।