शिवलिंग की उपासना अधिक फलदायी और कल्याणकारी
डी ब्लॉक शास्त्रीनगर में भगवान परशुराम मंदिर में चल रही शिव महापुराण कथा में कथावाचक ने शिवलिंग की उपासना को अधिक फलदायी बताया। दंडी स्वामी ध्रुवानंद तीर्थ महाराज ने कहा कि शिवलिंग उपासना का उद्देश्य...
डी ब्लॉक शास्त्रीनगर में भगवान परशुराम मंदिर में ब्राह्मण कल्याण परिषद समिति के तत्वावधान में चल रही शिव महापुराण कथा में मंगलवार को कथावाचक ने शिवलिंग की उपासना को अधिक फलदायी और कल्याणकारी बताया। कथा वाचक दंडी स्वामी ध्रुवानंद तीर्थ महाराज ने कहा कि भगवान शंकर की मूर्ति पूजा से अधिक श्रेष्ठ है शिवलिंग की उपासना। शिवलिंग उपासना का मुख्य प्रायोजन समस्त जीवों का कल्याण है। भगवान शिव ही उत्पत्ति के देवता हैं, प्रलय के देवता हैं, विनाश के देवता हैं, सभी देवों के आधार और आराध्य देव भगवान शंकर हैं इसीलिए उनका नाम महादेव है। ब्रह्मा विष्णु आदि जितने भी देवी देवता हैं उन सभी की उत्पत्ति शिवलिंग से हुई है। शिवलिंग की उपासना किसी दुखद कार्य में करने से संबंधित क्लेश से और आने वाले क्लेशों से लोग पार उतरते हैं। इस मौके पर पंडित वैभव शर्मा, विवेक शर्मा, सतीश शर्मा, विशिष्ट दीक्षित, खुशीराम शर्मा, मुकेश शर्मा, दीपक शर्मा, बृजेश दीक्षित, गौरव भारद्वाज, बाबू राम शर्मा आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।