मेरठ: शताब्दीनगर में शिव महापुराण कथा स्थल पर हुआ भूमि पूजन
Meerut News - मेरठ में 15 दिसंबर से शुरू होने वाली शिव महापुराण कथा के लिए बुधवार को भूमि पूजन किया गया। कथा में प्रसिद्ध कथा वाचक प्रदीप मिश्रा शामिल होंगे। आयोजन में कई प्रमुख नेता और समाजसेवी उपस्थित रहे। यह कथा...
मेरठ। श्री केदार सेवा समिति के तत्वावधान में शताब्दीनगर में 15 दिसंबर से शुरू होने वाले शिव महापुराण कथा स्थल पर बुधवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भूमि पूजन किया गया। कथा में प्रसिद्ध कथा वाचक प्रदीप मिश्रा आएंगे। द अध्ययन स्कूल के बराबर वाले मैदान पर शिव महापुराण महाकथा का आयोजन होगा। कथा स्थल पर भूमि पूजन में ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर, राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेई, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी अश्वनी त्यागी, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, कमल दत्त शर्मा, गोयल, डॉ. बृजभूषण, रामकुमार गुप्ता, संदीप गोयल, नीरज मित्तल, गणेश अग्रवाल, आशीष बंसल, कृष्ण कुमार गुप्ता, आशीष प्रताप, ऋषि अग्रवाल, अनिल जैन, प्रियांशु अग्रवाल, करण गोयल रहे। कथा में देश के प्रसिद्ध शिव कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले आएंगे। कथा आयोजन समिति के संरक्षक जय प्रकाश अग्रवाल, अध्यक्ष केके गुप्ता, महामंत्री आशीष बंसल, कोषाध्यक्ष ऋषि अग्रवाल, संदीप गोयल, प्रवर शर्मा, आशीष प्रताप सिंह, अंकित गुप्ता मनु, अमन अग्रवाल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।