Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsShiv Mahapuran Katha in Shatabdinagar from December 15 with International Storyteller Pradeep Mishra

शिवमहापुराण कथा के लिए पंडाल तैयार, कई राज्यों से जुटेंगे श्रोता

Meerut News - शताब्दीनगर में 15 दिसंबर से श्री केदार सेवा समिति द्वारा शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यवाचक प्रदीप मिश्रा होंगे। पंडाल में 50,000 और 25,000 श्रोताओं के बैठने की व्यवस्था है। सुरक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 11 Dec 2024 12:24 AM
share Share
Follow Us on

शताब्दीनगर में 15 दिसंबर से श्री केदार सेवा समिति के तत्वाधान में शुरू होने वाली शिव महापुराण कथा के लिए पंडाल पूरी तरह तैयार हो चुका है। महापुराण कथा में अंतराष्ट्रीय कथा वाचक प्रदीप मिश्रा मुख्यवाचक होंगे। अध्ययन स्कूल के पीछे ग्राउंड में होने वाली महापुराण कथा के लिए पंडाल को तीन भागों में बांटा गया है। मुख्य पंडाल में लगभग 50 हजार और उसके दोनों और बने पंडाल में 25 25 हजार श्रोताओं के बैठने के लिए व्यवस्था रहेगी। आयोजक संदीप गोयल ने बताया कि ग्राउंड में पार्किंग की व्यवस्था अलग से की गई है। उन्होंने बताया कि शिव महापुराण कथा 15 दिसंबर को दोपहर एक बजे से चार बजे तक होगी। महापुराण कथा में यूपी,हरियाणा,पंजाब,उत्तराखंड सहित कई राज्यों से श्रोता पहुंचेंगे। बताया कि मेरठ में पहली बार भव्य शिव महापुराण कथा होने जा रही है। मंगलवार को सुरक्षा व्यवस्था के मददेनजर परतापुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरिक्षण किया और आयोजनकर्ताओं से जानकारी ली। इस मौके पर केके गुप्ता, संदीप गोयल, आशीष बंसल,बृजभूषण, डॉ. रामकुमार गुप्ता, जेपी अग्रवाल, सनी जैन, आशीष बंसल, पंकज शर्मा आयुष कौशिक आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें