Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsShiv Mahapuran Katha Attracts Devotees in Shatabdi Nagar

प्रदीप मिश्रा को सुनने को उमड़ीं श्रद्धालुओं की भीड़

Meerut News - शताब्दी नगर में केदारेश्वर सेवा समिति द्वारा शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया। कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही जमा होने लगी। कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 16 Dec 2024 01:52 AM
share Share
Follow Us on

शताब्दी नगर माधव कुंज में केदारेश्वर सेवा समिति के तत्वाधान में शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया। कथा सुनने के लिए सुबह से ही कथा स्थल पर श्रोताओं की भीड़ उमड़ने लगी। कथावाचक की एक झलक पाने को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह देखते बन रहा था। जैसे ही कथा वाचक प्रदीप मिश्रा पहुंचे इंतजार में बैठी श्रद्धालुओं की भीड़ बेकाबू हो गई और मंच तक पहुंचाने का प्रयास करने लगी। इस दौरान व्यवस्था में लगे लोगों की भीड़ को मुश्किल से काबू कर पंडाल में बैठाया। कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने मंच से ही सभी श्रोताओं का आभार व्यक्त कर आशीर्वाद दिया और मेरठ की जनता जो बड़ी संख्या में कथा स्थल पर पहुंचे लोगों का आभार व्यक्त किया। कहा कि कथा सुनने के लिए वहीं पहुंचता है जिसे भोले बाबा पार लगाते हैं। सच्चा भक्त वही होता है जो बाबा भोलेनाथ का दर्शन मिल जाए। कहा कि जहां पवित्र शिवालय जैसे अमरनाथ बिल्वेश्वर मंदिर हैं जहां शिव बैठे हैं वही यह कथा कर रहे हैं। सोमवार को होने वाली शिव महापुराण कथा को विशेष बताते हुए कहा कि कथा का श्रवण जरूर करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें