अपने गृह जनपद में आएंगे शिक्षामित्र, महकमे ने दिया आदेश

देर से ही सही पर अब शिक्षामित्रों का गृह जनपद में आने का रास्ता साफ हो गया है। बेसिक शिक्षा परिषद ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है। दो अगस्त तक सारी प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया...

हिन्दुस्तान टीम मेरठSat, 21 July 2018 01:27 AM
share Share

देर से ही सही पर अब शिक्षामित्रों का गृह जनपद में आने का रास्ता साफ हो गया है। बेसिक शिक्षा परिषद ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है। दो अगस्त तक सारी प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है।

जिले के लगभग 1100 शिक्षामित्रों का सहायक शिक्षक पद पर समायोजन हुआ था। इसके बाद 904 को मेरठ जनपद के स्कूलों में तैनाती दी गई थी। जबकि अन्य शिक्षामित्रो को मीलों दूर के स्कूलों में स्थानांतरित किया था। पिछले वर्ष जुलाई में हाईकोर्ट के आदेश के बाद शिक्षामित्रों का समायोजन रद हो गया था। इस पर शिक्षामित्रों ने कई बार आंदोलन भी छेड़ा, लेकिन बात नहीं बन पाई। इन सबके बीच दूसरों जिलों में तैनात शिक्षामित्र वहीं पर मानदेय पर नौकरी करते रहे। शिक्षामित्रों के संगठन लगातार सबको गृह जनपद में भेजने की मांग उठा रहे थे। काफी दिनों बाद उनकी बात सुन ली गई है। शुक्रवार को महकमे की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक, पहले जिस विद्यालय में रहते हुए शिक्षामित्र सहायक शिक्षक बने थे, उन्हें उसी मूल विद्यालय में भेजा जाए। पहले वह शिक्षामित्रों के तौर पर निवास स्थान के नजदीक के स्कूल में रखे गए थे। इस आदेश के बाद वह गृह जनपद ही नहीं बल्कि अपने घर से समीप के स्कूल में तैनात हो जाएंगे। इससे जनपद के करीब 40 शिक्षामित्रों को लाभ मिलने की बात कही गई है। बेसिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय के अनुसार, जो शिक्षामित्र जिस जिले में तैनात हैं, उसी जिले में बीएसए को पत्र भेजकर तबादले की प्रक्रिया पूरी होगी। यह काम दो अगस्त तक किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें