Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठSGST Launches Lottery Scheme for Customers Collecting Bills During Diwali Shopping

मिठाई-मेवा खरीदकर बिल राज्य कर विभाग को भेजो, जीतो इनाम

दीपावली पर मिठाई की खरीदारी करने वाले ग्राहकों को पक्का बिल लेने पर इनाम मिलने की योजना शुरू की गई है। एसजीएसटी के व्हाट्सएप नंबर पर बिल भेजकर ग्राहक पुरस्कार जीत सकते हैं। यह योजना 31 अक्टूबर तक लागू...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 27 Oct 2024 12:46 AM
share Share

दीपावली पर मिठाई की दुकान में खरीदारी करने जा रहे हैं तो बिल जरूर लें। इस बार एसजीएसटी ने बिल लेने वाले ग्राहकों को इनाम देने की स्कीम चलाई है। राज्य कर विभाग के व्हाट्सएप मोबाइल नंबर पर भेजे जाने वाले इन पक्के बिलों की लॉटरी निकाली जाएगी। लॉटरी में भाग्यशाली विजेता को राज्य कर विभाग पुरस्कार देगा। राज्य कर विभाग के अपर आयुक्त ग्रेड-1 हरिराम चौरसिया एवं अपर आयुक्त ग्रेड-2 एचपी मल्ल ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर लागू योजना में इस बिल को राज्य कर विभाग के नंबरों में से किसी एक पर व्हाट्स एप पर भेजना होगा। उसमें अपना नाम और नंबर अंकित करें। राज्य कर विभाग लॉटरी के आधार पर उसको उपहार देगा। ग्राहक एसजीएसटी के 7235001060, 7235001061, 7235001062, 7235001104, 7235001109, 7235001141, 7235001142, 7235001143, 7235002833 और 7235002834 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं। दूसरी ओर, माना जा रहा है कि इस तरह की योजना के पीछे विभाग का बड़ा मकसद जीएसटी की चोरी पर अंकुश लगाने के साथ ही कर चोरी को पकड़ना भी है।

इनका कहना है

ग्राहक इस दीपावली पर मिठाई, ड्राई फ्रूट्स, गिफ्ट हैंपर्स की खरीदारी पर जीएसटी नंबर वाला पक्का बिल मांगें और आकर्षक पुरस्कार जीतने का मौका पाएं। इस योजना में आपको बस इतना करना है कि अपनी खरीदारी का पक्का बिल विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर भेजना है। भाग्यशाली विजेताओं को विभाग की ओर से पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

एचपी मल्ल, अपर आयुक्त ग्रेड-1 राज्य कर विभाग

योजना 31 अक्तूबर तक के लिए लागू की गई है। इस अवधि में मिठाई, ड्राई फ्रूट्स आदि खरीदने वाले दुकानदार से उसका पक्का बिल जरूर लें। विभाग की ओर से दस मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं। इनमें से किसी भी एक नंबर पर बिल को व्हाट्सएप के जरिये भेजा जा सकता है। ड्रा निकलने पर भाग्यशाली विजेताओं को पुरस्कार मिलेगा।

राजकुमार त्रिपाठी, संयुक्त आयुक्त रेंज-बी एसआईबी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें