बिजली बंबा बाईपास पर भीषण जाम, सात किलोमीटर तक रेंगते रहे वाहन
Meerut News - मेरठ में रविवार शाम को यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ गई। बिजली बंबा बाईपास पर नो एंट्री के बावजूद भीषण जाम लग गया। यातायात पुलिस जाम को खोलने में नाकाम रही, जिससे लोग घंटों तक परेशान होते रहे।...

मेरठ। शहर की यातायात व्यवस्था रविवार शाम होते ही पटरी से उतर गई। दिल्ली रोड से लेकर बिजली बंबा बाईपास पर भीषण जाम लग गया। माल रोड पर भी जाम लगा रहा। ट्रैफिक पुलिस जाम खुलवाने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई। बिजलीबंबा बाईपास पर नो एंट्री के बाद भी सात किलोमीटर तक जाम लगा रहा। यहां घंटों तक वाहन रेंगते रहे। बिजली बंबा पर शाम पांच बजे से 11 बजे तक वाहनों की नो एंट्री
बिजली बंबा बाईपास पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधरने के लिए रविवार शाम को ट्रैफिक पुलिस की तरफ से बिजली बंबा रोड पर शाम पांच बजे से रात 11 बजे तक भारी वाहनों की नो एंट्री की गई। इसके बाद भी ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ी रही। यहां वाहन रेंगते दिखे।
शाम को पटरी से उतरी ट्रैफिक व्यवस्था
शाम करीब सात बजे बिजली बंबा बाईपास पर सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। सड़क के दोनो और भीषण जाम लग गया। करीब चार घंटे तक वाहन रेंगते रहे। जाम से लोग परेशान होते रहे।
हापुड़ जाने वाले रास्ता भी हुआ जाम
हापुड़ रोड पर एनएएचआई द्वारा सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है, इसके चलते हापुड़ की ओर जाने वाला रास्ता भी जाम की चपेट में आ गया। बिजली बंबा पुलिस चौकी पर वाहन फंसे रहे। इसके चलते हापुड़ रोड पर भी जाम के हालात बन गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली बंबा पर भारी वाहनों की पूरी तरह से नो एंट्री की जाए। दिल्ली रोड से आने वाले वाहनों से शहर से निकाला जाएगा। बिजली बंबा रोड पर जगह जगह पर बेरिकेडिंग की व्यवस्था की जाए।
अग्रिम आदेश तक रोजाना पांच घंटे भारी वाहनों की नो एंट्री
बिजली बंबा चौराहा से हापुड़ रोड पर एनएएचआई द्वारा सड़क चौड़ीकरण का कार्य किए जाने के कारण शाम पांच बजे से लेकर रात 11 बजे तक भारी वाहनों की नो एंट्री की गई है। हापुड़ रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन खरखौदा थाना तिराहा से वाया मोहिउद्दीनपुर दिल्ली रोड एनएच 58 होते हुए जाएंगे। शॉप्रिक्स मॉल से जुर्रानपुर फाटक, बिजली बंबा चौराहे से हापुड़ जाने वाले भारी वाहन शॉप्रिक्स चौराहे से मोहिउद्दीनपुर से खरखौदा थाना तिराहे से होते हुए हापुड़ जा सकेंगे।
लापरवाही पर हुई थी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई
एसएसपी डा विपिन ताडा ने बिजली बंबा पर ट्रैफिक डयूटी में लापरवाही में टीएसआई और हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर की कार्रवाई कर चुके हैं। इसके बाद भी बिजली बंबा पर व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है।
कहना इनका...
सभी प्वाइंट पर यातायात पुलिस तैनात की हुई है। सड़क चौड़ीकरण के चलते जाम की स्थिति बनी पैदा होती है, धीमी गति से वाहन चले, अधिक देर कहीं भी जाम नहीं लगने दिया गया।
विनय कुमार शाही, यातायात प्रभारी निरीक्षक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।