Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsSevere Cold Reduces OPD Patients by Two-Thirds Emergency Cases Rise

ओपीडी में एक तिहाई घटे मरीज, इमरजेंसी में बढ़े

Meerut News - भीषण ठंड के कारण मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में मरीजों की संख्या दो तिहाई घट गई है। जबकि इमरजेंसी में हार्ट अटैक, सांस की तकलीफ और ब्रेन हैमरेज जैसे गंभीर मरीजों की संख्या बढ़ गई है। सामान्य दिनों में तीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 11 Jan 2025 12:16 AM
share Share
Follow Us on

भीषण ठंड के कारण मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में मरीजों की संख्या घटकर दो तिहाई रह गई है, वहीं इमरजेंसी में आने वाले मरीजों की संख्या बढ़ गई है। इमरजेंसी में हार्टअटैक, सांस की तकलीफ, ब्रेन हैमरेज, निमोनिया जैसे गंभीर मरीज बड़ी संख्या में आ रहे हैं। सामान्य दिनों में मेडिकल में प्रतिदिन तीन से चार हजार मरीज ओपीडी में आते थे, अब यह संख्या घटकर दो से ढाई हजार के लगभग हो गई है। अस्पताल आने वाले अधिकतर मरीज हृदय, सांस और न्यूरो की बीमारियों के हैं। ज्यादातर मरीजों में सांस लेने में तकलीफ, अनियंत्रित खांसी और सिर में दर्द, चक्कर, शुगर-बीपी के अनियंत्रित होने की समस्या देखी जा रही है। हृदय रोग, न्यूरो, छाती व सांस रोग विभाग की ओपीडी में भारी भीड़ हो रही है। हृदय रोग विभाग की ओपीडी में हर दिन तीन सौ से अधिक मरीज आ रहे हैं। इस ओपीडी में आने वाले 90 प्रतिशत मरीजों में अनियंत्रित बीपी और शुगर की शिकायत मिल रही है। यही हाल छाती व सांस रोग तथा न्यूरो की ओपीडी का भी है। मेडिसिन विभाग में सर्दी-जुकाम के मरीज आ रहे हैं। मेडिकल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. धीरज बालियान का कहना है कि ठंड के कारण सामान्य तकलीफ वाले मरीज अस्पताल आने से बच रहे हैं। इस कारण मरीजों की संख्या ओपीडी में कुछ कम हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें