प्रबंध समिति का हुआ चुनाव
Meerut News - सेठ बीके माहेश्वरी बालिका विद्यालय में प्रबंध समिति का चुनाव हुआ। चुनाव देवनागरी इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य हरिओम शर्मा की देखरेख में संपन्न किया...
सेठ बीके माहेश्वरी बालिका विद्यालय में प्रबंध समिति का चुनाव हुआ। चुनाव देवनागरी इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य हरिओम शर्मा की देखरेख में संपन्न किया गया।
इस दौरान सर्वसम्मित से सेठ नारायण दास माहेश्वरी अध्यक्ष, अनिल शारदा उपाध्यक्ष, नरेश माहेश्वरी मंत्री, डॉ. विनोद राठी उपमंत्री, राजेश भट्टर कोषाध्यक्ष निर्विरोध चुने गए। कार्यकारिणी समिति में कृष्ण कुमार डोगरा, राजेश भट्टर, अरुण भट्टर, राकेश ढक, रूप नारायण टावरी, मूलचंद माहेश्वरी, ब्रजमोहन झंवर चुने गए। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त कर अनुरोध किया कि सभी सदस्य पदाधिकारी विद्यालय की उन्नति व प्रगति में कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग दें। मंत्री नरेश माहेश्वरी ने भी सभी का आभार जताया। प्रधानाचार्या सुषमा गुप्ता ने नवनिर्वाचित प्रबंध समिति के सभी सदस्यों का बुके व फूलमाला देकर स्वागत किया। चुनाव अधिकारी ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण-पत्र वितरित कर बधाई दी। चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के प्रतिनिधि सुखपाल सिंह, सीनियर सब इंस्पेक्टर एवं थानाध्यक्ष देहली गेट रविंद्र मालावत मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।