Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsServer Issues Disrupt Ration Distribution in Mawana for Three Days

खाद्य विभाग का सर्वर ठप रहने से नहीं बांटा गया राशन

Meerut News - मवाना में तीन दिन से राशन वितरण में सर्वर की समस्या आई है। ई-पॉश मशीन का अंगूठा स्वीकार नहीं कर रहा, जिससे उपभोक्ता राशन के बिना लौट रहे हैं। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने बताया कि सर्वर में सुधार लखनऊ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 10 Dec 2024 02:14 AM
share Share
Follow Us on

मवाना में तीन दिनों से सर्वर की समस्या पैदा हो गई है। तीन दिनों से राशन का वितरण शुरू होने पर कई बार सर्वर ठप होने की समस्या उत्पन्न हो गई। नतीजा यह रहा कि सर्वर के अभाव में ई-पॉश मशीन अंगूठा स्वीकार नहीं करता है। इस कारण से मवाना नगर और देहात की दुकानों से हजारों उपभोक्ताओं को बिना राशन लिये खाली हाथ लौटना पड़ा। आपूर्ति विभाग की ओर से प्रत्येक माह की सातवीं तारीख से 25 तक राशन वितरण के आदेश है। मवाना नगर व देहात क्षेत्रों में स्थित राशन की दुकानों पर ई-पॉश मशीनों ने सर्वर ठप रहने के कारण काम नहीं किया। अंगूठा लगाने के काफी देर बाद कार्डधारकों को राशन मिला। राशन के लिए कार्डधारकों को काफी इंतजार करना पड़ा। किसी तरह से कोटेदारों ने दो-चार उपभोक्ताओं को राशन का वितरण किया। अन्य उपभोक्ताओं को दोबारा आने के लिए कहा गया। मवाना नगर में 14, मवाना ब्लाक में 55, हस्तिनापुर ब्लाक में 51, किला परीक्षितगढ़ ब्लाक में 63 और माछरा ब्लाक में 56 राशन की दुकानें हैं। इन सभी राशनकी दुकानों से करीब 1,18,736 और ग्रामीण क्षेत्र में 4,21,350 राशन उपभोक्ता जुड़े हुए हैं। मवाना नगर में तीन दिनों से अनेक उपभोक्ता सम्बंधित राशन की दुकानों पर पहुंचे लेकिन सर्वर ठप रहने के कारण बिना राशन लिये लौट गये। उपभोक्ताओं ने यह शिकायत सोमवार को राशनिंग अफसरों से की।

क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि प्रत्येक माह के पहले पांच दिनों तक पूरे प्रदेश के उपभोक्ताओं का सर्वर पर लोड रहता है तो सर्वर की गति धीमी हो जाती है। सर्वर में सुधार के लिए लखनऊ मुख्यालय पर काम किया जा रहा है। इस कारण भी समस्या हो गई है। पांच दिनों बाद सर्वर ठीक से काम करने लगेगा। इसके बाद उपभोक्ताओं को सर्वश्र ठप रहने की शिकायत नहीं मिलेगी।

चार राशन डीलरों की प्रत्याभूति जब्त

मवाना तहसील क्षेत्र में चार राशन डीलरों की प्रत्याभूति जब्त कर ली गई है। इस बारे में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि हस्तिनापुर ब्लाक के गांव रठौड़ा कलां निवासी उचित दर विक्रेता जसवीर सिंह, ग्राम कुन्हैड़ा निवासी उचित दर विक्रेता राजेन्द्र पाल, परीक्षतगढ़ ब्लाक के ग्राम सठला में उचित दर विक्रेता श्रीमती शीबा और कस्बा किठौर के उचित दर विक्रेता रिजवान की प्रत्याभूति करीब दो हजार रुपये जब्त कर ली गई है। प्रत्येक उचित दर विक्रेता पर पांच सौ-पांच सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जांच के दौरान इन राशन विक्रेताओं की दुकानों पर स्टॉक रजिस्टर अपूर्ण मिलने अथवा नहीं बनाने, दुकानों पर बोर्ड नहीं होने या पुराने हो जाने और बिक्री अभिलेखों में कुछ कमियां होने पर यह जुर्माना लगाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें