Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsSelf-Reliant Women Entrepreneurship Center Launched at CCS University Meerut

मेरठ को आज मिलेगा महिला स्वावलंबी केंद्र

Meerut News - चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वावलंबी महिला उद्यमिता केंद्र का उद्घाटन किया जाएगा। यह केंद्र कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय के तहत काम करेगा। महिलाओं को शटल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 1 March 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
मेरठ को आज मिलेगा महिला स्वावलंबी केंद्र

चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस में महिलाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए मेरठ को आज स्वावलंबी महिला उद्यमिता केंद्र की सौगात मिल जाएगी। विभिन्न क्षेत्रों में कैंपस और कॉलेजों की छात्राओं को प्रशिक्षण के लिए कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय का यह केंद्र पायलट प्रोजेक्ट के रूप में विश्वविद्यालय कैंपस में चलेगा। केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी इस केंद्र का लोकार्पण कर विश्वविद्यालय के साथ एमओयू भी साइन करेंगे। कैंपस में छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में कौशल प्रशिक्षण देने के लिए नेशनल स्किल डवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएसडीसी) एकेडमी शुरू होगी। उक्त एमओयू एनएसडीसी के साथ होंगे।

महिलाओं को प्रशिक्षित करते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का यह केंद्र उत्तर क्षेत्र का मुख्य केंद्र होगा। उत्तर प्रदेश में सीसीएसयू एवं बीएचयू में स्वावलंबी महिला उद्यमिता कार्यक्रम शुरू होने हैं। दक्षिणी क्षेत्र के लिए हैदराबाद विश्वविद्यालय और मौलाना आजाद नेशनल उर्दू विश्वविद्यालय में ये केंद्र आरंभ होंगे। जयंत चौधरी मेरठ में सीसीएसयू में भौतिक रूप से जबकि उक्त अन्य केंद्रों पर वर्चुअल मोड में लोकार्पण करेंगे। भारत सरकार के उच्च अधिकारी भी इस कार्यक्रम में मौजूद रह सकते हैं।

प्रशिक्षण भी मिलेगा, बिजनेस को मदद भी

विश्वविद्यालय कैंपस के उक्त केंद्र पर महिलाओं को शटल निर्माण का आधुनिक प्रशिक्षण मिलेगा। प्रशिक्षण के बाद सफल महिला अभ्यर्थियों को रोजगार में भी मदद की जाएगी। यदि कोई महिला खुद का उद्यम शुरू करना चाहती है तो उसे इसमें विभिन्न स्तरों पर सहायता दी जाएगी। बिजनेस को आगे बढ़ाने में भी सहयोग होगा। कैंपस में छात्रों के लिए भी दस से अधिक कौशल विकास कोर्स शुरू होंगे। छात्र इन्हें क्रेडिट के रूप में पढ़ सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें