Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsSelf-Financed College Federation Opposes LLB Entrance Exam Amid Admission Issues

विवि के निजी कॉलेज प्रवेश परीक्षा के विरोध में

Meerut News - एलएलबी में प्रवेश परीक्षा से प्रवेश के प्रस्ताव का एसोसिएशन ने किया विरोध कहा,

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 29 Nov 2024 12:56 AM
share Share
Follow Us on

एडेड कॉलेजों में एलएलबी के प्रवेश में कथित खामियों को रोकने के लिए एंट्रेंस के प्रस्ताव का सेल्फ फाइनेंस कॉलेज फेडरेशन ने विरोध किया है। फेडरेशन ने कहा कि विवि ने जिन विषयों में भी प्रवेश परीक्षा कराई, उसमें कॉलेजों की सीटें नहीं भर पाई। एलएलबी में प्रवेश परीक्षा निजी कॉलेजों को बंदी की ओर ले जाएगा। फेडरेशन ने कहा कि निजी कॉलेज प्रवेश परीक्षा को स्वीकार नहीं करेंगे। यदि विवि एडेड कॉलेजों के लिए एंट्रेंस कराता है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। फेडरेशन में मेरठ मंडल के चार सौ से अधिक कॉलेजों से वार्ता करने के बाद विवि को अपनी आपत्ति दर्ज करा दी है। अध्यक्ष नितिन यादव और महामंत्री डॉ. राजीव गुप्ता एवं डॉ. आनंद सिंह द्वारा कुलपति को भेजे प्रत्यावेदन में फेडरेशन ने कहा कि एलएलबी प्रवेश निजी कॉलेजों के हित में नहीं है। फेडरेशन के अनुसार विवि कैंपस-कॉलेजों में एलएलएम के लिए भी प्रवेश परीक्षा कराता है, लेकिन सीटें नहीं भर पाती। एमएड प्रवेश परीक्षा में भी यही स्थिति है। फेडरेशन के अनुसार यदि विवि ने प्रवेश परीक्षा लागू की तो छात्र निजी विवि का रुख कर जाएंगे, जिसका नुकसान चौ.चरण सिंह विवि को भी होगा।

नहीं चली वेबसाइट, परीक्षा फॉर्म के लिए परेशान

स्नातक और स्नातकोत्तर के लिए भरे जा रहे विषम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म में छात्रों की समस्याएं खत्म नहीं हुई। छात्रों के अनुसार गुरुवार को भी पोर्टल नहीं चल पाया। पूर्व महामंत्री अंकित अधाना के अनुसार परीक्षा शुल्क में भी कोई सुधार नहीं हुआ है। विवि में पहले से पंजीकृत छात्रों से भी 160 रुपये लिए जा रहे हैं जो गलत हैं। एलएलबी, बीए-एलएलबी में गलत पेपर कोड आ रहे हैं। कई पेपर गायब हैं। पूर्व महामंत्री के अनुसार विवि ने अधिक फीस को वापस करने के लिए भी अब तक कोई प्रक्रिया तय नहीं की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें