हाईवे चौड़ीकरण के विरोध में एसडीएम का घेराव
मेरठ करनाल हाईवे चौड़ीकरण के विरोध में बुधवार को युवा रालोद नेता संजय चौधरी ने नेतृत्व में नानू व दबथुवा गांव के लोगों ने तहसील में प्रदर्शन कर एसडीएम का घेराव किया। चेतावनी दी कि हाईवे चौड़ीकरण के लिए...
मेरठ करनाल हाईवे चौड़ीकरण के विरोध में बुधवार को युवा रालोद नेता संजय चौधरी ने नेतृत्व में नानू व दबथुवा गांव के लोगों ने तहसील में प्रदर्शन कर एसडीएम का घेराव किया। चेतावनी दी कि हाईवे चौड़ीकरण के लिए मकान व दुकानों को टूटने नहीं दिया जाएगा। इस दौरान एसडीएम को एक ज्ञापन देकर उन्होंने नानू व दबथुवा में चौड़ीकरण न कराने व गांव के बाहर से बाइपास निकाले जाने की मांग की। चेतावनी दी कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।
संजय चौधरी ने कहा की नानु और दबथुवा की आबादी करनाल हाईवे पर बसी हुई है। दो बार ग्रामीणों के मकान व दुकान सड़क चौड़ीकरण के कारण टूट चुके हैं। अब फिर करनाल हाईवे का और चौड़ीकरण होने जा रहा है। जिससे सैकड़ों मकान व दुकान इसकी जद में आ जाएंगे। कहा कि किसी भी कीमत पर मकान व दुकानों को तोड़ने नहीं दिया जाएगा। चाहे इसके लिए वहीं धरना देकर ही क्यों न बैठना पड़े। इस दौरान उन्होंने एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने आबादी क्षेत्र में हाईवे चौड़ीकरण न करने या फिर ओवरब्रिज बनाया जाने की मांग की। ज्ञापन में नानू पुल का मुददा भी प्रमुख्ता से उठाया गया। कहा कि पुल कभी भी गिरकर बडे़ हादसे का कारण बन सकता है। इसके लिए उच्च अधिकारियों से बात कर पुल का जल्द से जल्द निर्माण कराए जाने की मांग भी की। चेतावनी दी कि यदि मांगे न मानी गयी तो युवा रालोद आंदोलन करेगा। इस मौके पर सोहित त्यागी, विक्रांत चौधरी, अंकुर देओल, ताहिर, रुबिश त्यागी, सतवीर त्यागी, सुंदर दबथुवा, हरजीत सिंह, जितेंद्र, कुलदीप, मनीष मालिक, संजय त्यागी, राजू त्यागी, बिजेंद्र कुमार, मांगे सिंह, अखलाक, आरिफ, परवीन, शहनवाज, भूरा प्रधान, सत्यप्रकाश, पिंटू, शाहिद अहमद आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।