धनतेरस पर खरीदी स्कूटी चार दिन में चोरी
Meerut News - धनतेरस पर खरीदी गई स्कूटी चार दिन में ही चोरी हो गई। यह घटना न्यूटीमा अस्पताल के पास हुई, जब युवती सब्जी खरीदने गई थी। आरती सक्सेना ने बताया कि उन्होंने गलती से स्कूटी की चाबी लगा छोड़ी थी। पुलिस ने...
धनतेरस पर खरीदी स्कूटी चोरों ने चार दिन में ही चोरी कर ली। वारदात को न्यूटीमा अस्पताल के पास अंजाम दिया गया, जब 2 नवंबर को युवती सब्जी लेने आई थी। इस मामले में मेडिकल थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। मेडिकल के कालियागढ़ी निवासी आरती सक्सेना ने पुलिस को बताया कि उन्होंने धनतेरस यानी 29 अक्टूबर को नई स्कूटी खरीदी थी। इसी स्कूटी को लेकर 2 नवंबर को वह न्यूटीमा अस्पताल के सामने खरीदारी करने के लिए गई थी। आरती ने बताया कि उन्होंने गलती से स्कूटी में ही चाबी लगी छोड़ दी थी। इस दौरान मौका देखकर वाहन चोर ने स्कूटी को चोरी कर लिया। खरीदारी के बाद वापस लौटने पर स्कूटी चोरी मिली। इस मामले में पीड़िता ने मेडिकल थाने में तहरीर दी है, जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस फिलहाल सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी वाहन चोर की तलाश में लगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।