सऊदी में मेरठ के जैद की मौत की सजा 15 साल कैद में बदली
Meerut News - सऊदी अरब की जेद्दाह सेंट्रल जेल में कैद भारतीय जैद की मौत की सजा को घटाकर 15 वर्ष कर दिया गया है। जैद ने दया याचिका दायर की थी। सऊदी वकीलों ने सजा को चुनौती देने से मना कर दिया है और परिवार ने भारतीय...
मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में सऊदी अरब की जेद्दाह सेंट्रल जेल में कैद मुंडाली के रछौती गांव निवासी जैद की मौत की सजा घटाकर 15 साल कर दी गई है। जैद की दया याचिका पर सऊदी अरब सरकार ने 15 साल की सजा सुनाई है। सऊदी अरब के वकीलों ने सजा को कोर्ट में चुनौती देने से इंकार कर दिया। उन्होंने जैद और उनके परिजनों को निर्धारित समय पर सऊदी कोर्ट में माफीनामे की अर्जी दाखिल करने या भारत सरकार की सिफारिश पर बेटे को रिहा कराने की सलाह दी है। जैद पुत्र जुबैर को जून 2018 में सऊदी अरब की स्वालेह मुहम्मद अल सुदेश कंपनी में चालक की नौकरी करने गया था। इसके बाद अल जफर कंपनी तनाजुल में चालक के पद पर काम करने लगा। एक वर्ष बीता ही था कि जैद की गाड़ी दुघर्टनाग्रस्त हो गई। कंपनी मालिक ने जैद से गाड़ी की कीमत वसूलने को मुकदमा कर दिया। इसी दौरान वहां से नौकरी छोड़कर वह एक पुलिसकर्मी की गाड़ी चलाने लगा था। जैद के भाई सुहैल ने बताया कि पुलिस अफसर रात में तीनों से कूड़े के डंपर चलवाता और दिन में घरेलू वाहन से जगह-जगह संदिग्ध सामान भिजवाता था। एक दिन चेकिंग में जैद की गाड़ी रोकी गई तो उसमें मादक पदार्थ जब्त किया गया। इसके बाद पुलिस ने जैद सहित तीन आरोपियों को जेल भेज दिया।
जैद को सुनाई गई थी मौत की सजा
क्रिमिनल कोर्ट ने जैद और एक पाकिस्तान नागरिक को फांसी की सजा सुनाई थी, जबकि तीसरे आरोपी को बरी कर दिया। जैद ने दया याचिका दायर की थी, जिसके बाद सजा-ए-मौत को उम्रकैद में बदल दिया गया। जैद ने पुनः याचिका दायर की तो तो सजा को अर्थदंड सहित 15 वर्ष कैद में बदला गया।
विदेश मंत्रालय से मदद मिल सकती है
जैद के भाई सुहैल ने बताया कि सऊदी अरब में नौकरी कर रहे नईम और बिलाल ने वहां वकीलों द्वारा वास्तविकता का पता किया तो सामने आया कि मक्का क्रिमिनल कोर्ट की बेवसाइट पर जैद को 15 वर्ष की अर्थदंड सहित कैद की सजा हुई है, जबकि दया याचिका पर सजा-ए-मौत टाल दी गई है। सुहैल ने बताया कि सऊदी अरब के वकीलों ने सजा के आदेश को कोर्ट में चुनौती देने से इंकार कर दिया है। जैद की मदद के लिए अब विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास से संपर्क कर रहे हैं। सुहैल ने बताया कि भारत सरकार सऊदी अरब सरकार से सजा माफी की सिफारिश करे या सऊदी अरब का कोई व्यक्ति कानून के मुताबिक पैसा अदा कर उसे रिहा करा ले। बताया कि परिवार जैद की रिहाई के लिए भारतीय दूतावास के अधिकारियों से मदद मांग रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।