Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठSania Khan from Meerut Honored at She Inspires-2024 for Child Welfare Leadership

मेरठ की बेटी सानिया खान को मिला ‘शी इंस्पायर्स-2024 सम्मान

मेरठ के शाहजहांपुर की बेटी सनिया खान को ब्रिटेन के ‘शी इंस्पायर्स-2024’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार बच्चों के पालन-पोषण और कल्याण में उनके योगदान के लिए मिला। सानिया ने लंदन में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 23 Nov 2024 01:34 PM
share Share

मेरठ के शाहजहांपुर की बेटी सनिया खान को राइजिंग स्टार श्रेणी में ब्रिटेन के प्रतिष्ठित ‘शी इंस्पायर्स-2024 से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान बाल पालन-पोषण और कल्याण के क्षेत्र में उनके अभूतपूर्व योगदान और नेतृत्व के लिए दिया गया है। सानिया शाहजहांपुर के मेहर आलम खान और राना खान की बेटी हैं, अब ब्रिटेन की नागरिक हैं और लंदन में रहती हैं। वह लंदन स्थित बच्चों के पालन पोषण और कल्याण की संस्था ‘सिल्वर लाइनिंग फ़ॉस्टरिंग एजेंसी की संस्थापक और निदेशक हैं। वर्ष 2018 में स्थापित सिल्वर लाइनिंग फॉस्टरिंग एजेंसी एक ऐसी संस्था है, जो उन बच्चों की मदद करती है जो अपने परिवार के साथ नहीं रह सकते।

यह एजेंसी बच्चों को अस्थायी रूप से ऐसे परिवारों से जोड़ती है जो उनकी सही ढंग से देखभाल और परवरिश कर सकें। एजेंसी यह भी सुनिश्चित करती है कि फॉस्टर परिवार को सही प्रशिक्षण और समर्थन मिले, ताकि बच्चे को सुरक्षित, प्यारभरा और स्थिर माहौल मिल सके। उनका लक्ष्य है कि बच्चे मुश्किल समय में सहारा पाकर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ सकें। आज सानिया की संस्था 60 से अधिक परिवारों और 70 बच्चों को पालन पोषण संबंधी सेवाएँ और आर्थिक सहायता प्रदान करती है।

अपने बचपन और प्रेरणाओं को याद करते हुए, सानिया कहती हैं कि मेरे सपनों के बीज गांव में ही बोए गए थे। सीमित साधनों के बावजूद, मैंने सीखा कि मजबूत इरादे और समर्पण से असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है। ग्राम शाहजहांपुर में जन्मी सानिया खान ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मेरठ के दीवान पब्लिक स्कूल से और उच्च शिक्षा जामिया मिलिया इस्लामिया नई देहली से प्राप्त की थी। सोशल वर्क (सामाजिक कार्य) विषय में स्नातकोत्तर करने के बाद, सानिया ने फ़ॉस्टरिंग के माध्यम से बच्चों और परिवारों की जिंदगी बदलने के अपने मिशन को सफल बनाया है। ‘शी इंस्पायर्स सम्मान से सम्मानित होने पर सनिया ने कहा कि यह पुरस्कार मेरे और मेरी टीम के लिए एक प्रेरणा है। यह केवल एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि उन सभी बच्चों और पालक माता-पिता का सम्मान है जिनके साथ हम काम करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें