Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsSamples of 14 people including 10 migrant laborers sent for investigation

10 प्रवासी मजदूरों सहित 14 लोगों के सैंपल जांच को भेजे

Meerut News - स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को 10 प्रवासी मजदूरों सहित 14 लोगों की सैंपलिंग कराई है। प्रवासी मजदूर कई दिनों से नगर पालिका में रुके हुए हैं। काफी दिन से कई मजदूर बुखार से भी पीड़ित हैं। इसी लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 19 May 2020 02:03 AM
share Share
Follow Us on

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को 10 प्रवासी मजदूरों सहित 14 लोगों की सैंपलिंग कराई है। प्रवासी मजदूर कई दिनों से नगर पालिका में रुके हुए हैं। काफी दिन से कई मजदूर बुखार से भी पीड़ित हैं। इसी लिए उनकी जांच कराई गई है। इसके अलावार एक सीएचसी स्टॉफ के सदस्य ने भी अपनी जांच कराई है।

पैदल चलकर करनाल से घर की तरफ जा रहे दर्जनभर प्रवासी मजदूरों को नगर पालिका ने अपने यहां पनाह दी थी। नगर पालिका उन्हें करनाल हाईवे, नानू गंगनहर पुल आदि से उन्हें लेकर आई थी। उनके खानपान की जिम्मेदारी भी नगर पालिका द्वारा उठाई जा रही थी। सभी को नगर पालिका में बने आश्रय स्थल में ठहराया गया था। पिछले कई दिनों से कुछ मजदूरों की तबीयत खराब हो रही थी। किसी को बुखार की दिक्कत थी, तो किसी को पेट व गले के दर्द की परेशानी थी। स्वास्थ विभाग की टीम लगातार प्रवासी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग कर उनका स्वास्थ चैक कर रही थी। जिन लोगों को अधिक परेशानी हुई, उनकी सोमवार को सैंपलिंग कराई गई। सीएचसी प्रभारी डा. राजेश कुमार ने बताया कि 10 प्रवासी मजदूरों सहित 14 लोगों की सैंपलिंग कराई गई है। सैंपलिंग के बाद सभी को आश्रय स्थल में क्वारंटाइन किया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें