भडल में तीन दिवसीय ग्रामीण भारत स्वाभिमान अधिवेशन आज से
बागपत जनपद के गांव भडल में तीन दिन तक खेती-किसानी को लेकर ग्रामीण भारत स्वाभिमान अधिवेशन आयोजित हुआ। इस समारोह में विभिन्न विषय विशेषज्ञ ग्रामीण भारत की आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक व्यवस्था का...
आज से तीन दिन तक बागपत जनपद के गांव भडल में खेती-किसानी को लेकर ग्रामीण भारत स्वाभिमान अधिवेशन एवं विशिष्ठ सम्मान समारोह हुआ। यह जानकारी चौधरी सुधीर तालियान ने दी। उन्होंने बताया कि किसान अधिकार आंदोलन के संयोजक नरेंद्र राणा की पहल पर इतना बड़ा समारोह होने जा रहा है। अधिवेशन में देशभर से खेती-किसानी के विषय विशेषज्ञ पहुंचकर ग्रामीण भारत की आर्थिक सामाजिक व राजनीतिक व्यवस्था का विश्लेषण करेंगे। अधिवेशन के पहले दिन छोटी जोत के कृषक व कृषि श्रमिक के लिए निश्चित न्यूनतम आय सुनिश्चित करना, दूसरे दिन आर्थिक भिन्नता को समाप्त करना और राजनीतिक व्यवस्था का समाज व्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव का विश्लेषण करना, तीसरे दिन कृषक और कृषि श्रमिक को ऋण मुक्त करना व विद्युत बिजली को मूलभूत आवश्यकताओं में शामिल करना विषय पर मंथन होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।