घर पर नमाज पढ़ने से रोकने पर बवाल, तेजाब फेंका
लिसाड़ी गेट के लक्खीपुरा में 50 से ज्यादा लोगों को घर के अंदर ईद की नमाज पढ़ने से रोकने पर बवाल हो गया। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष भिड़ गए। जबरदस्त भिड़ंत हुई और आरोपियों ने पीड़ित के घर पर तेजाब की...
लिसाड़ी गेट के लक्खीपुरा में 50 से ज्यादा लोगों को घर के अंदर ईद की नमाज पढ़ने से रोकने पर बवाल हो गया। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष भिड़ गए। जबरदस्त भिड़ंत हुई और आरोपियों ने पीड़ित के घर पर तेजाब की बोतल भी फेंकी। इस हमले में कई लोग घायल हो गए। पुलिस के सामने भी जमकर मारपीट हुई, जिसके बाद लाठीचार्ज करके बवाल काबू किया गया। पुलिस ने दोनों पक्ष से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। दूसरी ओर इसी प्रकरण को सुलझाने के लिए पंचायत हुई, लेकिन वहां भी दोनों पक्ष आमने सामने आ गए।
लक्खीपुरा गली-24 में कुछ लोग सोमवार को ईद की नमाज मोहल्ले में ही रियाज के मकान की छत पर एक साथ पढ़ना चाहते थे। रियाज ने यह कहते हुए मना कर दिया कि उसका मकान छोटा है और नियमानुसार इतने लोग एक जगह पर जमा नहीं हो सकते। इसी बात को लेकर विवाद हो गया और दूसरे पक्ष से नियाज मलिक, मोनीस, गफ्फार समेत दर्जनों लोगों ने रियाज के घर पर हमला बोल दिया।
रियाज और परिवार की महिलाओं को पीटा गया। पथराव किया गया और किसी आरोपी ने रियाज के घर पर तेजाब की बोतल भी फेंकी। तेजाब की चपेट में आने से गुलिस्ता नाम की युवती मामूली रूप से झुलस गई। आरोपियों ने रियाज की पत्नी यासमीन और परिवार की बाकी महिलाओं को जमकर पीटा।
----
पुलिस के सामने भी बवाल, लाठीचार्ज
पिल्लोखड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और मामला काबू करने का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने पुलिस के सामने भी हमला कर दिया। पुलिस ने लाठियां फटकारते हुए लोगों को खदेड़ा। बाद में दोनों पक्षों से पांच लोगों को पकड़ा और थाने ले आए।
----
पंचायत में भी हुआ विवाद
टकराव के बाद मोहल्ले में दोनों बिरादरी के लोगों की पंचायत हुई। आरोप है कि यहां भी रियाज पक्ष को धमकी दी गई। मारपीट हुई। बेनतीजा ही पंचायत खत्म कर दी गई। बाद में मोहल्ले में ही नियाज मलिक के घर पर पंचायत हुई।
----
पुलिस के सामने बवाल की वीडियो वायरल
पुलिस टीम झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुंची थी। इस दौरान कुछ लोग वीडियो बना रहे थे। पुलिस ने मामला काबू करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस के सामने ही खींचतान होती रही। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए लोगों को खदेड़ा। कुछ लोगों को पकड़ा भी गया।
----
ये लोग हुए घायल
हमले में रियाज, उसकी पत्नी यासमीन, शबरम, दानिश्ता, मुस्कान, गुलिस्ता और अहमद्दीन घायल हुए। दूसरी ओर से भी बिलाल और गफ्फार घायल हुए हैं।
----
इनकी हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने एक पक्ष से मोनीस पुत्र सलीम और उसके भाई गफ्फार और बिलाल को पकड़ा है। दूसरी ओर से रियाज और अहमद्दीन को पकड़ा गया है। पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन, महामारी फैलाने, बलवा और बाकी कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
----
लक्खीपुरा में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था। पुलिस मौके पर पहुंची और हालात काबू किए। इस प्रकरण में दोनों ओर से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।
अखिलेश नारायण सिंह, एसपी सिटी मेरठ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।