Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsRTPCR report did not come even after nine days

नौ दिन बाद भी नहीं आई आरटीपीसीआर रिपोर्ट

Meerut News - आरटीपीसीआर रिपोर्ट मरीजों के ठीक होने के बाद आ रही है। मेरठ के कुछ मामले सामने आए हैं, जहां रिपोर्ट नौ दिन बाद भी नहीं मिली है। इस तरह कोरोना पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 7 May 2021 03:30 AM
share Share
Follow Us on

मेरठ। मुख्य संवाददाता

आरटीपीसीआर रिपोर्ट मरीजों के ठीक होने के बाद आ रही है। मेरठ के कुछ मामले सामने आए हैं, जहां रिपोर्ट नौ दिन बाद भी नहीं मिली है। इस तरह कोरोना पर काबू करना और सही उपचार करना संभव नहीं। दूसरी ओर मरीजों को उपचार के लिए अब सिटी स्कैन का सहारा है।

टीपीनगर निवासी व्यापारी 10 दिन पहले संक्रमित हुए। एंटीजन टेस्ट कराया, उसमें पुष्टि नहीं हुई। इसके बाद आरटीपीसीआर टेस्ट कराया। तीन दिन में भी रिपोर्ट नहीं आई तो व्यापारी ने सिटी स्कैन कराकर डॉक्टर को रिपोर्ट दी। कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद डॉक्टर ने उपचार शुरू किया। अब नौ दिन बाद भी व्यापारी की आरटीपीसीआर रिपोर्ट नहीं मिल सकी है। दूसरी ओर ब्रह्मपुरी निवासी युवक के परिवार में भी दो कोरोना संक्रमित मरीज थे। युवक ने भी अपना आरटीपीसीआर टेस्ट कराया। इसकी रिपोर्ट आज 10 दिन बाद भी नहीं आई। हालांकि युवक अब स्वस्थ हो चुका है। इसके अलावा पल्लवपुरम निवासी युवक की रिपोर्ट भी आठ दिन बाद मिल सकी। साफ है कि लोगों की रिपोर्ट आने में इतना ज्यादा समय लग रहा है कि कई लोगों में संक्रमण घातक हो जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें