Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsRSS team landed to help Corona infected

कोरोना संक्रमितों की मदद को आरएसएस की टीम उतरी

Meerut News - जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए अब आरएसएस ने स्वयंसेवकों की टीम को मैदान में उतार दिया है। महानगर में 1700 से अधिक स्वयंसेवकों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 24 April 2021 03:14 AM
share Share
Follow Us on

जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए अब आरएसएस ने स्वयंसेवकों की टीम को मैदान में उतार दिया है। महानगर में 1700 से अधिक स्वयंसेवकों ने सेवा कार्य शुरू कर दिया है, जो अगले आदेश तक जारी रहेगा।

आरएसएस स्वयंसेवक गली, बाजार को सैनिटाइज करने निकल पड़े हैं। कोरोना पीड़ित मरीजों के परिजनों के लिए भोजन, काढ़ा आदि की व्यवस्था कर रहे हैं। शाम को मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में स्वयंसेवक पहुंचे और आयुर्वेदिक काढ़ा तैयार कर मरीजों के परिजनों को वितरित किया। सुबह से ही मेडिकल, सुभारती, आनंद, लोकप्रिय, जगदम्बा आदि हॉस्पिटल में स्वयंसेवक सेवा कार्य में लग गए। सुबह से ही स्वयंसेवकों की टोलियां जवाहर नगर,जागृति विहार, मलियाना, फूलबाग़ को सैनिटाइज करने निकल गए। घरों को सैनिटाइज कराया। सेवा भारती के माध्यम से डॉक्टर फ़ोन पर मरीजो को उचित सलाह, दवाओं की जानकारी भी दे रहे हैं। 224 बस्तियों में सेवा टोली बनाकर टीकाकरण कार्य भी प्रारंभ किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें