Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठRSS started assistance in rural areas providing ration-medicine

आरएसएस ने ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू की सहायता, पहुंचा रहे राशन-दवा

ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना से पार पाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से शुरुआत की गई है। अखिल भारतीय सह सेवा प्रमुख...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 21 May 2021 03:50 AM
share Share

ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना से पार पाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से शुरुआत की गई है। अखिल भारतीय सह सेवा प्रमुख राजकुमार मटाले ने बताया कि गांव में चिकित्सा व्यवस्था सुचारू रूप से ना होने के कारण बीमार व्यक्ति इलाज नहीं करवा पा रहे हैं। ऐसे में संघ ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा की व्यवस्था अब शुरू कर चुका है। संघ द्वारा प्रत्येक गांव तक दवाइयों के पैकेट, काढ़ा पैकेट, मास्क भेजने की व्यवस्था की जा रही है। प्रत्येक पैकेट में सरकार द्वारा मान्य 1 सप्ताह की कोरोना की दवाइयां हैं।

संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख सुरेंद्र सिंह ने बताया कि संघ ने योजना अनुसार बड़े-बड़े गांव में आइसोलेशन सेंटर खोलने शुरू कर दिए हैं। मवाना के गणेशपुर में आइसोलेशन केंद्र प्रारंभ किया जा रहा है। इसमें ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, भांप लेने की व्यवस्था, ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, होम्योपैथ व एलोपैथिक दवाइयां, आयुर्वेदिक काढ़ा, भोजन तथा चिकित्सा सामग्री निशुल्क रहेगी। 2000 दवाइयों के पैकेट और 1000 मास्क पहले खेप में भेज दिए गए हैं। इससे पहले मंगलवार को मऊखास तथा हापुड़ के बहादुरगढ़ में आइसोलेशन केंद्र शुरू किए गए हैं। इनकी संपूर्ण व्यवस्था डॉक्टर की देखरेख में संघ के स्वयंसेवक संभाल रहे हैं। इस अवसर पर संघ के विभाग प्रचारक धनंजय सिंह, महानगर संघचालक विनोद भारती, जिला सेवा प्रमुख छविंद्र सैनी, महानगर प्रचार प्रमुख संजीव गर्ग आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें