चार दिनों के मेरठ प्रवास पर रहेंगे आरएसएस के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले एक दिसंबर को मेरठ आ रहे हैं। उनका चार दिवसीय दौरा निजी कार्यक्रम के लिए है, जिसमें वे संघ की कार्यकारिणी बैठक को भी संबोधित करेंगे। यह...
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले चार दिवसीय दौरे पर एक दिसंबर को मेरठ आ रहे हैं। हालांकि चार दिवसीय दौरे में उनका कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं है। वे एक निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे। संघ के मेरठ प्रांत की कार्यकारिणी बैठक को भी संबोधित करेंगे। संघ के एक वरिष्ठ पदाधिकारी के अनुसार मार्च-2024 में दूसरी बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सरकार्यवाह चुने जाने के बाद दत्तात्रेय होसबाले का मेरठ में दिसंबर महीने में पहला प्रवास होने जा रहा है। होसबाले वर्ष 2021 से आरएसएस में सरकार्यवाह की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। आरएसएस में सर संघचालक के बाद सरकार्यवाह दूसरे सबसे बड़े पदाधिकारी हैं। वे 2027 तक इस पद पर बने रहेंगे। जानकारी के अनुसार सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले एक दिसंबर की शाम तक मेरठ पहुंचेंगे। दो और तीन दिसंबर को उनका मेरठ प्रवास के दौरान संघ के पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श का दौर चलेगा। इसी दौरान वे मेरठ प्रांत की कार्यकारिणी बैठक भी लेंगे। चार दिसंबर को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद नई दिल्ली रवाना हो जाएंगे। सरकार्यवाह के प्रस्तावित दौरे को लेकर संघ के मेरठ प्रांत की ओर से तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी गई है, लगातार बैठकें हो रही हैं। कुछ भाजपा नेताओं को भी इस कार्यक्रम में लगाया गया है। वैसे संघ की ओर से अब तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।