Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsRoute Diversion for 15 Days from Daurala Flyover to Mussoorie Bypass due to Bridge Repairs

दौराला फ्लाईओवर से मसूरी बाइपास तक रूट डायवर्जन

Meerut News - मेरठ में दौराला फ्लाईओवर से मसूरी बाइपास तक 15 दिन के लिए रूट डायवर्जन लागू होगा। काली नदी पुल की मरम्मत के कारण भारी वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। हल्के वाहन वैकल्पिक मार्ग से यात्रा कर सकेंगे। यातायात...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 21 Feb 2025 04:25 AM
share Share
Follow Us on
दौराला फ्लाईओवर से मसूरी बाइपास तक रूट डायवर्जन

मेरठ। कार्यालय संवाददाता दौराला फ्लाईओवर से मसूरी बाइपास तक कल से 15 दिन के लिए रूट डायवर्जन रहेगा। यहां काली नदी पुल का मरम्मत कार्य किया जाना है। यातायात विभाग ने व्यवस्था तैयार कर दी है। इस दौरान भारी वाहन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे।

प्रभारी निरीक्षक यातायात विनय कुमार शाही ने बताया कि लोक निर्माण विभाग को एनएच-3 स्थित दौराला मसूरी मार्ग पर पड़ने वाले काली नदी पुल का मरम्मत कार्य करना है। 22 फरवरी से काम शुरू किया जाना है, जिसके लिए रूट डायवर्जन की मांग की गई थी। इसी को देखते हुए 22 फरवरी से 15 दिन के लिए इस रूट पर डायवर्जन लागू किया गया है।

उन्होंने बताया कि दौराला मसूरी मार्ग से जाने एवं आने वाले हल्के वाहन दौराला पुल के नीचे से सिम्स फार्मेसी कॉलेज से दाहिने मुड़कर गांव पनवाड़ी होते हुए सीधे भराला नहर पटरी से बाएं मुड़कर सीधे सोफीपुर मार्ग से बाएं होते हुए लावड़ के रास्ते मसूरी व मवाना जा सकेंगे। मवाना की ओर से आने वाले हल्के वाहन लावड़ से सोफीपुर मार्ग होते हुए भराला नहर पटरी मार्ग से दाहिने मुड़कर पनवाड़ी गांव होते हुए सिम्स फार्मेसी कॉलेज से बाएं मुड़कर दौराला-मसूरी मार्ग से दौराला की ओर जा सकेंगे। एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्र का कहना है कि डायवर्जन को देखते हुए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि आम जनता को परेशानी का सामना ना करना पड़े।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें