स्क्रैप कारोबारी को बेहोश कर एक लाख की लूट
आनंद विहार बस अड्डे से भैंसाली डिपो आ रही रोडवेज बस में स्क्रैप कारोबारी मेहरबान को नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया गया। बाद में उनके पास से एक लाख रुपये और मोबाइल गायब मिले। उन्हें गंभीर हालत में...
आनंद विहार बस अड्डे से भैंसाली डिपो आ रही रोडवेज बस में स्क्रैप कारोबारी को बेहोश कर एक लाख रुपये लूट लिए गए। गंभीर अवस्था में स्क्रैप कारोबारी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सदर बाजार थाने में तहरीर दी गई है, जिसके आधार पर पुलिस छानबीन में जुटी है। माना जा रहा है कि जहर खुरानी गिरोह ने यह वारदात की है। थाना फलावदा के ग्राम बातनौर निवासी मेहरबान स्क्रैप कारोबारी हैं। उनका दिल्ली के मालवीय नगर में कारोबार है। शनिवार दोपहर मेहरबान मेरठ के लिए चले। उन्होंने आनंद विहार से भैंसाली अड्डे आने वाली रोडवेज बस पकड़ी। इसी दौरान रास्ते में किसी ने उन्हें नशीला पदार्थ खिला दिया। मेहरबान बेहोश हो गए। रात में जब बस डिपो पर पहुंची तो लोगों ने मेहरबान के बेसुध पड़े होने की सूचना चालक-परिचालक को दी। उन्होंने तुरन्त पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद वहां आई पुलिस ने मेहरबान को जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती करा दिया। सूचना पाकर मेहरबान के परिजन अस्पताल पहुंच गए। भाई एहसान ने बेहोश मेहरबान को जिला अस्पताल से निकालकर तुरन्त निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मेहरबान के पास बैग व मोबाइल था, जो गायब मिला। यह भी बताया कि बैग में तकरीबन एक लाख रुपये भी थे।
मोबाइल बंद मिलने पर डरा परिवार
सदर बाजार थाने तहरीर देने पहुंचे एहसास ने बताया कि बस में सवार होते वक्त उनके भाई की परिवार से बात हुई थी। कई घंटे बीते तो परिवार ने नंबर मिलाया जोकि बंद मिला। इसके बाद परिवार डर गया और उन्हें ढूंढते हुए बस अड्डे आ गया। यहां पता चला कि किसी व्यक्ति को अस्पताल भेजा गया है। जाकर देखा तो वह उनके बड़े भाई ही थे। थानाध्यक्ष शशांक द्विवेदी ने बताया कि जहर खुरानी गिरोह का काम लगत है। पुलिस तहरीर मिलने के बाद जांच में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।