मेरठ में करनाल हाईवे पर ट्रक से भिड़ी रोडवेज बस, कई यात्री घायल
मेरठ के करनाल हाईवे पर रविवार सुबह ईंटों से भरे ट्रक और रोडवेज सिटी बस की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों की चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग मदद को दौड़े और बस में फंसे...
रविवार सुबह मेरठ-करनाल हाईवे पर ईंटों से भरे ट्रक और यात्रियों से भरी रोडवेज सिटी बस के बीच जबदस्त भिड़ंत हो गई। दोनों वाहन हाईवे पर पलट गए। इसके साथ ही वाहनों में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। दोनों वाहनों में सवार 20 से अधिक लोग इस हादसे में घायल हुए, जिन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। बस चालक की हालत गंभीर बनी हुई है।
रविवार सुबह रोडवेज सिटी बस बेगमपुल से सरूरपुर के लिए जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रास्ते में मेरठ-करनाल हाईवे पर ईंटों से भरे ट्रक के चालक ने अचानक रांग साइड में ट्रक मोड़ दिया। बस चालक ने ब्रेक लगाकर बस को नियंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन बस नियंत्रित नहीं हो सकी। ट्रक और बस के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। दुर्घटना में 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। आसपास के लोगों ने घायलों को निकाला और पुलिस की मदद से अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया। हादसे की सूचना पर रोडवेज सिटी बस अफसर भी मौके पर पहुंचे।
बस परिचालक ने बताया कि अधिकारियों से बस की हालत को लेकर कई बार शिकायत की थी। काफी समय से बस की सर्विस भी नहीं हुई थी, लेकिन जबरदस्ती इसे लेकर जाने के लिए कहा जाता था। एक सप्ताह के भीतर मेरठ-करनाल हाईवे पर यह दूसरा बड़ा हादसा हुआ है। पहले हादसे में बस पलटने से दो लोगों की मौत हो चुकी है और कई यात्री घायल हो गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।