मेरठ : रालोद ने राष्ट्रीय और प्रदेश प्रवक्ता हटाए
Meerut News - मेरठ। रालोद ने सभी राष्ट्रीय और प्रदेश प्रवक्ताओं को तुरंत प्रभाव से हटा दिया है। पार्टी सुप्रीमो जयंत चौधरी के निर्देश पर महासचिव त्रिलोक त्यागी ने यह निर्णय लिया। यह कार्रवाई एक प्रवक्ता की...
मेरठ। एनडीए की सहयोगी व केंद्र और प्रदेश सरकार में शामिल रालोद ने अपने सभी राष्ट्रीय व प्रदेश प्रवक्ताओं को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। पार्टी सुप्रीमो एवं केंद्रीय कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी के निर्देश पर पार्टी के महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी ने सोमवार को पत्र जारी कर दिया। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, एक प्रवक्ता की ओर से कथित टिप्पणी को लेकर यह कार्रवाई की गई है। त्रिलोक त्यागी ने बताया कि प्रदेश में पार्टी के 12 और 8 राष्ट्रीय प्रवक्ता समेत कुल 20 प्रवक्ता थे, जिनमें से कुछ सक्रिय थे और कुछ निष्क्रिय। प्रवक्ताओं को बदले जाने की जरूरत महसूस हो रही थी, इसके चलते ही इन्हें हटाया गया है। अब जल्द ही नए प्रवक्ता बनाएं जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।