फर्जी स्टांप घोटाले में फरार विशाल वर्मा पर 25 हजार का इनाम
Meerut News - मेरठ पुलिस ने फर्जी स्टांप घोटाले में फरार मोस्ट वांटेड विशाल वर्मा पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगाई हैं। विशाल वर्मा की दारू पार्टी की फोटो और...
फर्जी स्टांप घोटाले में फरार मोस्ट वांटेड विशाल वर्मा पर मेरठ पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। आरोपी की सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखने की बात कही है। विशाल की तलाश में तीन टीम लगाई गई हैं। विशाल वर्मा के यहां सजने वाली दारू पार्टी के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। एक फोटो में सब रजिस्टार भी दारू पार्टी में बैठे दिख रहे हैं। वीडियो फोटो को लेकर भी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मेरठ में करोड़ों का फर्जी स्टांप घोटाला अंजाम दिया गया। अधिवक्ता और दस्तावेज लेखक विशाल वर्मा ने रजिस्ट्री विभाग के कुछ अफसर के साथ मिलकर बड़ा खेल किया है। ई स्टांप की आड़ में करोड़ों के फर्जी स्टांप लोगों को बेच डाले और राजस्व की चोरी की गई। दूसरी ओर इन फर्जी स्टांप से रजिस्ट्री करने वाले लोगों को रिकवरी नोटिस पहुंच रहे हैं। इस प्रकरण में 4 मुकदमे हो चुके है। 42 मामले डीएम के पास भी पहुंचे हैं।
विशाल वर्मा कई मामलों में वांटेड है और उसकी तलाश में पुलिस की तीन टीमों को लगाया है। फर्जी स्टांप घोटाले की जांच के लिए जिला स्तर पर कमेटी/एसआईटी बनाई है। पुलिस टीम काफी प्रयास के बाद भी विशाल को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। विशाल वर्मा पर एसएसपी मेरठ ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इनाम बढ़ाने को लेकर फाइल तैयार कर आईजी कार्यालय भेजी है।
पार्टियों के फोटो वायरल
विशाल वर्मा ने अकेले फर्जी स्टांप घोटाले को अंजाम नहीं दिया, उसके साथ कई सरकारी विभाग के अफसर भी शामिल रहे। विशाल द्वारा आयोजित की जाने वाली दारू पार्टी की कई फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। एक पार्टी का फोटो वायरल हुआ है, जिसमें तत्कालीन सब रजिस्टार भी मौजूद हैं। कुछ फोटो में काफी लोग दिखाई दे रहे हैं। इनकी पहचान के लिए पुलिस को निर्देश दिए हैं। पहचान होते ही सभी को नोटिस जारी कर बयान के लिए बुलाया जाएगा।
कहना इनका...
विशाल वर्मा की गिरफ्तारी के लिए कई टीम लगाई है। आरोपी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया है।
- डॉ. विपिन ताडा, एसएसपी मेरठ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।