रिटायर्ड बैंककर्मी से सालों ने सोना-नकदी हड़पी, मुकदमा
मेरठ। नौचंदी थाना क्षेत्र में रिटायर्ड बैंककर्मी से उसके दो सालों ने कारोबार का झांसा
नौचंदी थाना क्षेत्र में रिटायर्ड बैंककर्मी से उसके दो सालों ने कारोबार का झांसा देकर लाखों की नकदी और सोना हड़प लिया। इस मामले में शिकायत की गई थी, जिस पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस जांच कर रही है। शास्त्रीनगर सेक्टर एक निवासी राजकुमार वर्मा ने बताया कि वह बैंक से रिटायर हैं। उनके दो साले चेतन वर्मा उर्फ विक्की और संजीव वर्मा देहलीगेट थाना क्षेत्र में दुकान चलाते हैं। कुछ समय पहले दोनों ने उन्हें झांसे में लिया और कारोबार में सोना व पैसा लगाने का भरोसा दिलाकर उनका 990 ग्राम सोना व करीब 8.30 लाख रुपये ले लिया। यही नहीं उनकी पत्नी से भी कुछ सोना ले गए। कुछ समय बाद उन्होंने होम लोन लिया। तय हुआ कि इस लोन की किश्त उनके साले भरते रहेंगे। कुछ दिन उन्होंने किश्त भरी और फिर अचानक बंद कर दी। इसके चलते उनकी पेंशन से होम लोन की किश्त कटने लगी। उन्होंने अपने सालों से इसको लेकर बात की तो वह आग बबूला हो गए और धमकी देने पर उतर आए। उन्होंने मामले की शिकायत एसएसपी आफिस पर की, जिसके बाद देहलीगेट पुलिस को मुकदमा पंजीकृत करने के आदेश हो गए। इंस्पेक्टर देहलीगेट विनय कुमार ने बताया कि मामले की जांच शुरु कर दी गई है। साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।