Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठRetired Bank Employee Defrauded of Gold and Cash by Nephews Police Investigation Underway

रिटायर्ड बैंककर्मी से सालों ने सोना-नकदी हड़पी, मुकदमा

मेरठ। नौचंदी थाना क्षेत्र में रिटायर्ड बैंककर्मी से उसके दो सालों ने कारोबार का झांसा

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 4 Sep 2024 08:47 PM
share Share

नौचंदी थाना क्षेत्र में रिटायर्ड बैंककर्मी से उसके दो सालों ने कारोबार का झांसा देकर लाखों की नकदी और सोना हड़प लिया। इस मामले में शिकायत की गई थी, जिस पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस जांच कर रही है। शास्त्रीनगर सेक्टर एक निवासी राजकुमार वर्मा ने बताया कि वह बैंक से रिटायर हैं। उनके दो साले चेतन वर्मा उर्फ विक्की और संजीव वर्मा देहलीगेट थाना क्षेत्र में दुकान चलाते हैं। कुछ समय पहले दोनों ने उन्हें झांसे में लिया और कारोबार में सोना व पैसा लगाने का भरोसा दिलाकर उनका 990 ग्राम सोना व करीब 8.30 लाख रुपये ले लिया। यही नहीं उनकी पत्नी से भी कुछ सोना ले गए। कुछ समय बाद उन्होंने होम लोन लिया। तय हुआ कि इस लोन की किश्त उनके साले भरते रहेंगे। कुछ दिन उन्होंने किश्त भरी और फिर अचानक बंद कर दी। इसके चलते उनकी पेंशन से होम लोन की किश्त कटने लगी। उन्होंने अपने सालों से इसको लेकर बात की तो वह आग बबूला हो गए और धमकी देने पर उतर आए। उन्होंने मामले की शिकायत एसएसपी आफिस पर की, जिसके बाद देहलीगेट पुलिस को मुकदमा पंजीकृत करने के आदेश हो गए। इंस्पेक्टर देहलीगेट विनय कुमार ने बताया कि मामले की जांच शुरु कर दी गई है। साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख