डॉ. नवाज देवबंदी की शायरी और व्यक्तित्व पर चौधरी चरण सिंह विवि में होगा शोध
देवबंद के प्रसिद्ध शायर डा. नवाज देवबंदी की शायरी पर चौ. चरण सिंह विवि में शोध होगा। छात्र मोहम्मद हारुन ने डॉ. नवाज की शायरी पर पहले भी शोध किया है। यह शोध उर्दू विभागाध्यक्ष डा. असलम जमशेदपुरी की...
उर्दू-हिन्दी अदब की दुनिया में देवबंद का नाम रोशन करने वाले मकबूल शायद डा. नवाज देवबंदी की शायरी पर चौधरी चरण सिंह विवि में शोध होगा। डॉ. नवाज देवबंदी ने बताया कि किसी फनकार के लिए उसकी जिंदगी में ही शोध होना बड़ी बात है। विख्यात शायर डॉ. नवाज की शायरी और उनके व्यक्तित्व पर चौ. चरण सिंह विवि के छात्र मोहम्मद हारुन अब पीएचडी करेंगे। इससे पूर्व वर्ष 2017 में गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी नोएडा से मोहम्मद हारुन डा. नवाज देवबंदी पर ही अपना शोध तैयार कर स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त कर चुके हैं। यह शोध उर्दू विभागाध्यक्ष डा. असलम जमशेदपुरी की देखरेख में होगा। गजल गायक जगजीत सिंह सहित कई अन्य गजल और फिल्मी गायक डॉ. नवाज देवबंदी की गजलों को अपनी आवाज दे चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।