Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsReligious Conversion Gang Busted in Partapur Over 50 Arrested

मेरठ में 50 लोगों के धर्मांतरण की साजिश, पुलिस ने मारा छापा

Meerut News - परतापुर में रविवार को धर्मांतरण कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ। प्रार्थना सभा में 50 से ज्यादा लोगों का धर्मांतरण हो रहा था, जिसके बाद हिंदू संगठन के लोगों ने हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 9 Dec 2024 01:06 AM
share Share
Follow Us on

परतापुर में धर्मांतरण कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। थाने के पास मकान में रविवार दोपहर प्रार्थना सभा हुई, जिसमें 50 से ज्यादा लोगों का धर्मांतरण कराया जा रहा था। हिंदू संगठन और विहिप के लोगों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर दिया, जिसके बाद पुलिस पहुंच गई। मकान से दर्जनों लोगों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। परतापुर थाने के पीछे करीब 400 मीटर दूरी पर शंकरनगर फेस-2 कॉलोनी है। कॉलोनी निवासी विनीत पास्टर के मकान में रविवार दोपहर धर्मांतरण कराने की सूचना पर हिंदू संगठन के पदाधिकारी पहुंच गए और हंगामा कर दिया। इसके बाद फोन पर पुलिस अफसरों को शिकायत कर दी, जिसके बाद परतापुर पुलिस मौके पर पहुंची। मकान में प्रार्थना सभा कर 50 से ज्यादा लोगों का धर्मांतरण कराया जा रहा था। पुलिस ने मकान को घेर लिया और यहां मौजूद लोगों से पूछताछ की गई। इसके बाद 15 लोगों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। मकान से भारी संख्या में धार्मिक किताबें, रजिस्टर, धर्मांतरण कराने के पर्चे और सामान बरामद किया गया।

खुलासा हुआ कि आरोपी विनीत पास्टर ने 10 साल पहले अपना धर्म बदल लिया था और पिछले पांच साल से एक संस्था के साथ मिलकर 500 से ज्यादा लोगों का धर्मांतरण करा चुका है। विहिप नेता सर्वेश उपाध्याय ने परतापुर पुलिस को विनीत समेत कई लोगों के खिलाफ धर्मांतरण का सिंडिकेट चलाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है, जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

कहना इनका...

धर्मांतरण कराने की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। करीब 50 से ज्यादा लोग प्रार्थना सभा में शामिल थे। विनीत पास्टर ही धर्मांतरण करा रहा था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है और छानबीन की जा रही है।

आयुष विक्रम सिंह, एसपी सिटी मेरठ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें