31 दिसंबर तक भरे जाएंगे रेगुलर-प्राइवेट के फॉर्म
चौ.चरण सिंह यूनिवर्सिटी ने स्नातक-स्नातकोत्तर कोर्स में प्रथम वर्ष प्राइवेट को छोड़ बाकी सभी कक्षाओं के परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब ये फॉर्म 31 दिसंबर तक भरे जा सकेंगे। प्रथम...
चौ.चरण सिंह यूनिवर्सिटी ने स्नातक-स्नातकोत्तर कोर्स में प्रथम वर्ष प्राइवेट को छोड़ बाकी सभी कक्षाओं के परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब ये फॉर्म 31 दिसंबर तक भरे जा सकेंगे। प्रथम वर्ष प्राइवेट के फॉर्म की तिथि जल्द घोषित होगी। द्वितीय-तृतीय वर्ष रेगुलर-प्राइवेट के फॉर्म अब इस तिथि तक भरे जा सकेंगे। सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म की तिथि पर आज फैसला होने की उम्मीद है। यूनिवर्सिटी ने सोमवार को उक्त फॉर्म की तिथि बढ़ाने के आदेश दिए।
यूनिवर्सिटी के अनुसार स्नातक रेगुलर-प्राइवेट द्वितीय एवं तृतीय वर्ष तथा पीजी प्राइवेट द्वितीय वर्ष के साथ-साथ डिविजन इंप्रूवमेंट, एकल विषय और एक्स स्टूडेंट भी यह फॉर्म भर सकते हैं। वार्षिक प्रणाली में एलएलबी के छात्रों के लिए भी फॉर्म खुले हुए हैं। यूनिवर्सिटी के अनुसार छात्र 31 दिसंबर तक फॉर्म भरते हुए दो जनवरी तक कॉलेज में जमा करा सकते हैं। कॉलेज ये फॉर्म चार जनवरी तक कैंपस में जमा कराएंगे। प्रथम वर्ष प्राइवेट के फॉर्म जल्द ही घोषित होने की उम्मीद है।
सेल्फ फाइनेंस कॉलेज नहीं बनेंगे परीक्षा केंद्र
यूनिवर्सिटी ने यूजी-पीजी प्राइवेट प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए इस वर्ष नियम सख्त रहेंगे। यूनिवर्सिटी ने सभी एडेड-राजकीय कॉलेजों से संसाधनों सहित अनेक सूचनाएं मांगी है। यदि कोई कॉलेज सूचना नहीं देता तो यह मान लिया जाएगा कि उसे प्राइवेट छात्रों का पंजीकरण केंद्र बनने में कोई आपत्ति नहीं है। यूनिवर्सिटी के अनुसार जिन केंद्रों पर बीते वर्षों में सामूहिक नकल पकड़ी गई है या विवादित रहे हैं वे इस बार केंद्र नहीं बनेंगे। साथ ही कॉलेज उतने ही छात्रों के रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे जितनी उनकी क्षमता है। यूनिवर्सिटी के अनुसार इस बार सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों को किसी भी स्थिति में सेल्फ सेंटर नहीं बनाया जाएगा। कॉलेज अधिक जानकारी यूनिवर्सिटी वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।
रिफन्ड के लिए प्रफोर्मा वेबसाइट पर अपलोड
किसी कारण से परीक्षा फॉर्म भरते वक्त ज्यादा पेमेंट होने अथवा दो बार पेमेंट होने से परेशान छात्रों को अब निर्धारि प्रफोर्मा पर आवेदन करना होगा। यूनिवर्सिटी ने प्रफोर्मा वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। जो छात्र गलती से हुए पेमेंट का रिफंड लेना चाहते हैं वे वेबसाइट से प्रफोर्मा डाउनलोड करते हुए आवेदन कर सकते हैं।
फॉर्म के लिए कैंपस में मारामारी, धक्कामुक्की
क्वालीफाइंग पेपर में फेल होने पर छात्रों के फॉर्म नहीं खुलने से कैंपस में स्थिति बिगड़ने लगी है। सोमवार को रूम नंबर 309 में छात्रों की लंबी लाइन लग गई। ये सभी छात्र अपने फॉर्म खुलवाने के लिए पहुंचे थे। यूनिवर्सिटी के नियमों के अनुसार क्वालीफाइंग में फेल होने के बाद छात्रों को तीन साल में पास करने की छूट है। ऐसे में प्रथम वर्ष में क्वालीफाइंग में फेल होने पर छात्र का अगले वर्ष का फॉर्म खुलना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा। यूनिवर्सिटी ने प्रथम या द्वितीय वर्ष में क्वालीफाइंग में फेल होने पर छात्रों के फॉर्म ही नहीं खुल रहे। रूम नंबर 309 में भीड़ ज्यादा होने से धक्कामुक्की हुई। हालांकि इस दौरान यूनिवर्सिटी प्रशासन की व्यवस्था पूरी तरह से चौपत दिखी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।