पासपोर्ट मेलों में 200 आवेदकों की लंबित फाइलों का किया निस्तारण
Meerut News - गाजियाबाद के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय द्वारा मेरठ और सहारनपुर में दो दिवसीय पासपोर्ट मेलों का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 200 आवेदकों की लंबित फाइलों का निस्तारण किया गया। पासपोर्ट अधिकारी अनुज...
नागरिकों को पासपोर्ट संबंधित सेवाएं अत्यंत सुलभ रूप से एवं समयबद्ध तरीके से प्रदान करने के लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय गाजियाबाद द्वारा डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र मेरठ एवं सहारनपुर में दो दिवसीय पासपोर्ट मेलों का आयोजन कराया गया। जिनमें करीब 200 आवेदकों की लंबित फाइलों का निस्तारण कराया गया। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी अनुज स्वरूप ने कहा कि विदेश मंत्रालय भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय गाजियाबाद नागरिकों को पासपोर्ट संबंधित सेवाएं अत्यंत सुलभ एवं बेहतर रूप से प्रदान करने हेतु पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। इस वर्ष क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय गाजियाबाद में विशेष रूप से पासपोर्ट अदालतों का आयोजन किया गया। विभिन्न डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों में पासपोर्ट मेलों का आयोजन कराया। मेरठ और सहारनपुर में पासपोर्ट मेलों के जरिए करीब 200 आवेदकों की लंबित फाइलों के निस्तारण के संबंध में आवश्यक कार्यवाही कराई गई। उन्हें पासपोर्ट संबंधित सेवाएं अत्यंत सरल रूप से प्रदान करने का प्रयास किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।