रेड अलर्ट: नौचंदी, मेडिकल, ब्रहमपुरी समेत नौ क्षेत्रों में 90 प्रतिशत मरीज
नौचंदी, मेडिकल, सिविल लाइन, ब्रहमपुरी, टीपीनगर, लालकुर्ती और पल्लवपुरम थाना क्षेत्र अब कोरोना संक्रमण को लेकर डेंजर जोन में आ गया है। इन इलाकों में...
नौचंदी, मेडिकल, सिविल लाइन, ब्रहमपुरी, टीपीनगर, लालकुर्ती और पल्लवपुरम थाना क्षेत्र अब कोरोना संक्रमण को लेकर डेंजर जोन में आ गया है। इन इलाकों में प्रशासन ने रेड अलर्ट कर दिया है। डीएम के.बालाजी ने सख्त चेतावनी दी है कि यदि लोग खुद नहीं सुधरें तो सख्त कार्रवाई के लिए प्रशासन को बाध्य होना पड़ेगा।
प्रशासन के अनुसार मेडिकल, सिविल लाइन, ब्रहमपुरी, टीपीनगर, लालकुर्ती और पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में 90 प्रतिशत कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। हर दिन 500 से 700 के जो केस आ रहे हैं तो उनमें से सबसे अधिक केस इन सात थाना क्षेत्रों के हैं। इन सात थाना क्षेत्रों को प्रशासन ने डेंजर जोन माना है। इन इलाकों को रेड अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को सख्ती से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने को कहा गया है। डीएम ने कहा कि यदि इन क्षेत्रों के लोग खुद नहीं मानें तो सख्त कार्रवाई जैसे लॉकडाउन का फैसला करना पड़ेगा। स्थिति खतरनाक हो रही है। ऐसे में इन क्षेत्रों के लोगों को खुद आगे आकर फैसला करना होगा। डीएम ने कहा कि अपील के साथ इसे चेतावनी भी समझा जाए। प्रशासन को कड़े कदम के लिए बाध्य न होना पड़े। लोग खुद संभल जाएं। आवश्यकता न हो तो बाहर बिल्कुल भी न निकलें। इन इलाकों में स्थिति अच्छी नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।