Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठRation shop also happened on holiday distribution complaint in many places

अवकाश के दिन भी हुआ राशन दुकान, कई जगह वितरण की शिकायत

शासन के निर्देश पर आपूर्ति विभाग की ओर से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन वितरण शुरू कर दिया गया। रविवार को अवकाश के बावजूद शहर के कई इलाकों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 10 May 2021 03:21 AM
share Share

मेरठ। कार्यालय संवाददाता

शासन के निर्देश पर आपूर्ति विभाग की ओर से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन वितरण शुरू कर दिया गया। रविवार को अवकाश के बावजूद शहर के कई इलाकों में राशन की दुकानों में कई स्थानों पर राशन वितरण ना होने को लेकर भी शिकायतें पहुंची। एक तरफ जहां कोरोना लोगों की जान का दुश्मन बना हुआ है, वहीं कुछ राशन डीलर अपना खेल करने में लगे हुए हैं।

तेजगढ़ी निवासी विनोद कुमार का आरोप है कि मेडिकल कॉलेज के सामने जागृति विहार स्थित राशन डीलर संजय लोगों को कम राशन दे रहा है, जबकि पैसा पूरा ले रहा है। आरोप है कि जितना राशन मिलना चाहिए, उससे पांच किलो कम दे रहा है और जब इसका विरोध किया तो लोगों को धमकी देकर भगा दिया। कोरोना कर्फ्यू के चलते मजबूरी में लोग कम राशन ही लेकर जा रहे हैं। कोरोना कर्फ्यू खुलने के बाद राशन डीलर की शिकायत अधिकारियों से की जाएगी। इसके अलावा तारापुरी, रशीद नगर, कंकरखेड़ा व ब्रह्मपुरी में भी वितरकों के कम राशन देने की शिकायतें आई। जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने कहा कि पारदर्शिता के साथ राशन वितरण के निर्देश दिए गए हैं। सोमवार को टीम वितरण की व्यवस्था का जायजा लेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें