रैपिड रेल : दिल्ली पहुंची नमो भारत ट्रेन, अब मेरठ से सफर होगा आसान
शनिवार को रैपिड रेल का ट्रायल सफल रहा, जिससे मेरठ से दिल्ली का सफर आसान हो गया। एनसीआरटीसी ने साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच नमो भारत ट्रेन का ट्रायल किया। अगले कुछ महीनों में इस कॉरिडोर पर संचालन...
शनिवार को रैपिड रेल दिल्ली की सीमा में न्यू अशोक नगर तक पहुंच गई। अब मेरठ से लोगों को दिल्ली का सफर आसान हो जाएगा। दिल्ली की सीमा में रैपिड रेल का पहला ट्रायल सफल रहा। शनिवार को एनसीआरटीसी की ओर से साहिबाबाद (उत्तर प्रदेश) और न्यू अशोक नगर (दिल्ली) स्टेशन के बीच रैपिड रेल कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन का ट्रायल रन किया गया। पहली बार नमो भारत ट्रेन यूपी की सीमा से दिल्ली की सीमा में पहुंची। एनसीआरटीसी का दावा है कि रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के तहत एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के साहिबाबाद-न्यू अशोक नगर सेक्शन के बीच ट्रायल रन शुरू कर दिया गया। यह एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि नमो भारत ट्रेन अब दिल्ली में प्रवेश कर गई, जिससे मेरठ दक्षिण (परतापुर) से दिल्ली के बीच अब जल्द संचालन प्रारंभ हो सकेगा। इस मौके पर एनसीआरटीसी के एमडी शलभ गोयल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इस ट्रायल में जांच के लिए नमो भारत ट्रेन को मैन्युअल तरीके से संचालित किया गया। इस कड़ी में जैसे-जैसे यह ट्रायल आगे बढ़ेगा तो एनसीआरटीसी ट्रैक, सिग्नलिंग, प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर (पीएसडी) और ओवरहेड पावर सप्लाई सिस्टम जैसे विभिन्न सबसिस्टम के साथ ट्रेन के इंटीग्रेशन और इसके समन्वय का आकलन करेगी। अगले कुछ माह में इस कॉरिडोर पर संचालन की संभावना है।
-------------------------
मेरठ दक्षिण से आनंद विहार, न्यू अशोक नगर जाना होगा आसान
वर्तमान में साहिबाबाद से मेरठ दक्षिण के बीच 42 किलोमीटर में नमो भारत ट्रेन का संचालन हो रहा है। अब जल्द ही दिल्ली के न्यू अशोक नगर तक संचालन होगा। साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर सेक्शन की लंबाई लगभग 12 किमी है। इस सेक्शन में आनंद विहार और न्यू अशोक नगर दो रैपिड स्टेशन हैं। इस सेक्शन के संचालित होने पर यात्रियों के लिए नमो भारत ट्रेन सेवा न्यू अशोक नगर से मेरठ दक्षिण तक उपलब्ध हो जाएगी, जिसके बाद यात्री लगभग 40 मिनट से भी कम समय में न्यू अशोक नगर से मेरठ दक्षिण और मेरठ दक्षिण से न्यू अशोक नगर दिल्ली तक 54 किमी में निर्बाध और तेज़ गति से पहुंच सकेंगे।
दावा-जून-2025 तक सराय काले खां से मोदीपुरम तक होगा सफर
एनसीआरटीसी ने दावा किया है कि जून-2025 तक हर हाल में दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ के मोदीपुरम तक 82 किलोमीटर के कॉरिडोर में सफर हो सकेगा। दिल्ली में न्यू अशोक नगर से सराय काले खां और मेरठ में मेरठ दक्षिण से मोदीपुरम स्टेशन के बीच के खंड में ट्रैक बिछाने और अन्य गतिविधियां प्रगति पर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।