Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठRaksha Bandhan Eve Bustling Markets Trendy Rakhi and Surprise Gifts

देर रात तक बाजार रहे गुलजार, राखियां खरीदने में जुटी रहीं बहनें

रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर शहर के बाजारों में भारी भीड़ रही। राखी और मिठाई की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ थी। इस बार डायमंड कट, कुंदन और मोतियों की राखियां लोकप्रिय रहीं। बच्चों को चॉकलेट और जूस...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 19 Aug 2024 01:43 AM
share Share

रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर रविवार को शहर के प्रमुख बाजार गुलजार रहे। बहनें और भाई खरीदारी में व्यस्त दिखे। बाजारों में देर रात तक जबरदस्त भीड़ थी। बाजारों में भीड़ के चलते जाम से परेशानियों का सामना करना पड़ा। राखियों और मिठाई की दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस सुरक्षा के लिए मुस्तैद रही। शहर के प्रमुख बाजारों में रविवार को सुबह से देर शाम तक रौनक बनी रही। दुकानदारों ने खरीदारों के मूड के हिसाब से अपनी दुकानों को सजा रखा है। आबूलेन, बेगमपुल, सदर बाजार, सेंट्रल मार्केट, शास्त्रीनगर, जागृति विहार, शारदा रोड, दिल्ली रोड, माधवपुरम, मलियाना, कंकरखेड़ा, गंगानगर, लालकुर्ती में राखियों और गिफ्ट आइटम की दुकानों पर खासी भीड़ रही।

समय के साथ बदला ट्रेंड: समय के साथ राखी का स्वरूप भी बदल गया है। पहले रेशम के धागे की सादा राखियां चलती थीं वहीं अब महंगी राखियां आकर्षण का केंद्र बनी हैं। बाजार में डायमंड कट वाली राखियां, कुंदन की जड़ाऊ राखियां, मोतियों से सजी राखियां तथा बच्चों के लिए कार्टून करेक्टर वाली राखियां खूब बिकी। इस बार हीरे, सोने और चांदी की राखियां भी बहनों ने भाइयों की कलाई पर सजाने के लिए खूब खरीदी।

चाकलेट और जूस का ट्रेंड बढ़ा: त्योहार पर मिठाइयों की ज्यादा मांग रहती है, पर बच्चों व युवाओं को मिठाइयों की जगह उपहार में मिले चाकलेट के पैक और जूस ज्यादा पसंद आ रहे हैं।

भाई गिफ्ट में बहनों को देंगे स्कूटी : कुछ भाइयों ने बहनों को सरप्राइज गिफ्ट में स्कूटी देने की तैयारी कर ली। कुछ भाई बहनों को कार भी दिलाएंगे। बाजार सूत्रों के मुताबिक 50 से अधिक कारों और करीब 300 स्कूटी की डिलीवरी दी जानी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें