नलकूप मीटर उखाड़कर ऊर्जा भवन पर लाएंगे किसान : राकेश टिकैत
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि फ्री नलकूप बिजली के लिए मीटर लगाने की अनिवार्यता किसानों के साथ धोखा है। किसानों ने मीटर लगाने पर विरोध जताया। उन्होंने कोलकाता की घटना पर सरकार को...
बिजली समस्याओं को लेकर ऊर्जा भवन पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि फ्री नलकूप बिजली के लिए सरकार द्वारा मीटर लगाने की अनिवार्यता किसानों के साथ धोखा है। किसान किसी भी कीमत पर नलकूपों पर मीटर नहीं लगने देंगे। अगर मीटर लगाए गए तो किसान उन्हें उखाड़कर अपने ट्रैक्टरों में भरकर ऊर्जा भवन पर डालकर जाएंगे। उन्होंने ये बातें मीडिया से वार्ता के दौरान कही। टिकैत पीवीवीएनएल एमडी ईशा दुहन के साथ संगठन के पश्चिमांचल पदाधिकारियों के साथ बैठक करने ऊर्जा भवन पहुंचे थे। राकेश टिकैत ने कोलकाता की घटना को लेकर कहा कि वहां की सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। पिछले दस दिनों से मीडिया में यही घटना चल रही है जबकि भाजपा शासित राज्यों में इस तरह की घटनाओं पर कुछ नहीं होता। मणिपुर इसका उदाहरण है और राज्यों में भी ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, लेकिन उन्हें हाइलाइट नहीं किया जाता। कोलकाता की घटना को हाइलाइट कर वहां की सरकार को गिराने और राष्ट्रपति शासन लगाना मकसद है। अमरोहा और बिजनौर में भी ऐसी घटनाएं हुई वहां कुछ नहीं हुआ।
यहां भी बांग्लादेश जैसे हालात होंगे
बांग्लादेश के हालातों के सवाल पर टिकैत ने कहा कि यहां भी एक दिन बांग्लादेश जैसे हालात होंगे। यहां भी लोग गुस्से में हैं। जिस प्रकार वहां विपक्ष को जेल भेजा गया, उसी तरह यहां भी भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब हम ट्रैक्टर लेकर दिल्ली गए थे तो किसानों को बहलाकर लालकिला भेज दिया गया था अगर 25 लाख किसान संसद चले जाते तो उस दिन यहीं हालात होते।
रात की छापेमारी पर भड़के किसान, अधिकारियों पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
राकेश टिकैत की अध्यक्षता में हुई बैठक में पश्चिमांचल के भाकियू जिलाध्यक्षों ने विजिलेंस टीम पर जमकर आरोप लगाए। मेरठ जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी और हर्ष चहल ने कहा कि विजिलेंस टीम रात को छापेमारी करती है। अगर ये सब नहीं रुका तो किसान टीम को बंधक बनाने से पीछे नहीं हटेंगे। बैठक में ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि किए जाने, जर्जर तारों को बदले जाने, उपभोक्ताओं के लोड़ बढ़ाए जाने, स्मार्ट मीटर, ट्रांसफार्मर समय पर न मिलना, ट्रांसफार्मर फुंकना आदि समस्याओं को उठाया गया। प्रत्येक तीन माह में किसानों के साथ बैठक करने की मांग की, जिस पर एमडी ने आश्वासन दिया। बैठक में भाकियू पदाधिकारियों में जिलाध्यक्ष गाजियाबाद बिजेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष मुजफरनगर योगेश शर्मा, जिला प्रभारी बागपत विनोद, पश्चिम यूपी अध्यक्ष पवन खटाना, धर्मपाल स्वामी, सतबीर जंगेठी, रामबोस, डीके, विजित चौधरी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।