राज्यसभा सांसद ने कैंट बोर्ड अफसरों से की मुलाकात
Meerut News - साल के पहले दिन, राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने छावनी परिषद के अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने बकाया धनराशि के मुद्दे पर सीईओ जाकिर हुसैन से चर्चा की और केन्द्र सरकार से धनराशि दिलाने की...
साल के पहले दिन विभिन्न विषयों को लेकर राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने छावनी परिषद के अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने छावनी परिषद के केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों पर विभिन्न मदों के बकाया धनराशि को लेकर सीईओ जाकिर हुसैन से विचार-विमर्श किया। उन्होंने केन्द्र सरकार से बकाया राशि दिलाने की बात कही,जिससे कैंट क्षेत्र में कुछ विकास कार्य हो सके। इसके अलावा आरआरटीएस को दी गई जमीन के संबंध में भी चर्चा की। वाजपेयी ने कैंट के सिविल एरिया को नगर निगम में शामिल करने के संबंध में भी बातचीत की। इस दौरान मनोनीत सदस्य डा.सतीश शर्मा भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।