Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsRajnagar Extension Resident Files Rs 25 Lakh Fraud Case on Court Orders

जमीन दिलाने के नाम पर 25 लाख ठगने का आरोप

Meerut News - राजनगर एक्सटेंशन के चंद्रभान शर्मा ने 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। बिजनौर, मेरठ, और अन्य स्थानों के आरोपी प्रॉपर्टी डीलर के साथ मिलकर जमीन के नाम पर पैसे ले गए। पुलिस ने कोर्ट के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 29 Aug 2024 01:47 AM
share Share
Follow Us on

राजनगर एक्सटेंशन की गौर कैस्केड सोसाइटी निवासी चंद्रभान शर्मा ने कोर्ट के आदेश पर 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित ने बिजनौर के जहानाबाद निवासी अब्दुल गफ्फार, संजयनगर सेक्टर-23 निवासी विजय सिंह, मेरठ के गांव सफैपुरा निवासी कुलविंदर सिंह, नासिर हुसैन, बंटी, प्रह्लाद चौधरी, जींद के कुरड निवासी सेवा देवी तथा मेरठ के सिरजेपुर निवासी जौत सिंह पर केस दर्ज कराया है। पीड़ित के मुताबिक उन्हें जमीन खरीदनी थी इसके लिए उन्होंने प्रॉपर्टी डीलर विजय सिंह से संपर्क किया। उसने जमीन दिलाने के नाम पर अन्य आरोपियों के साथ मिलकर उनसे 25 लाख रुपये ले लिए, लेकिन बैनामा नहीं कराया। पुलिस में शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके चलते कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। एसीपी नंदग्राम सलोनी अग्रवाल का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें