Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsRajeev Tyagi and Amit Rana Win Meerut District Bar Association Elections

जिला बार एसोसिएशन : राजीव त्यागी-अमित राणा पैनल ने दर्ज की जीत

Meerut News - मेरठ में जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में राजीव त्यागी और अमित राणा के पैनल ने जीत हासिल की। राजीव त्यागी अध्यक्ष बने जबकि अमित राणा महामंत्री चुने गए। कुल 770 मतों में से 620 वोट डाले गए। अन्य विजेताओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 28 Feb 2025 04:37 AM
share Share
Follow Us on
जिला बार एसोसिएशन : राजीव त्यागी-अमित राणा पैनल ने दर्ज की जीत

मेरठ, विधि संवाददाता जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में राजीव त्यागी और अमित राणा के पैनल ने बाजी मारी। राजीव त्यागी अध्यक्ष और अमित राणा महामंत्री चुने गए। पहले भी राजीव त्यागी कई बार जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष रह चुके हैं।

गुरुवार को जिला बार एसोसिएशन पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों की मतगणना सुबह 9 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चली। चुनाव परिणाम राजीव कुमार त्यागी- अमित राणा पैनल के पक्ष में रहा। कुल 770 मतों में 620 ने मतदान में हिस्सा लिया। अध्यक्ष पद पर राजीव कुमार त्यागी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर संतोष कुमारी, उपाध्यक्ष पद पर जितेन्द्र सिंह व अनोज कुमार गिरी, महामंत्री पद पर अमित राणा, कोषाध्यक्ष पद पर रामगोपाल शर्मा, संयुक्त सचिव प्रशासन पद पर दिलशाद अलवी, संयुक्त सचिव प्रकाशन पद पर मीनाक्षी यादव, पुस्तकालय पद पर आकाश कुमार शर्मा विजयी रहे। चुनाव मतगणना अधिकारी दीपक राज प्रेमी, रामकुमार त्यागी, राजेंद्र सिंह तोमर, मो.यासिर, पराग ऐरन व विशाल राणा द्वारा कराई गई। जीत की घोषणा के साथ विजेताओं ने अपनी टीम के नेतृत्व को बधाई देते हुए रविंद्र सिंह, आनंद कश्यप, विमल तोमर, प्रशांत गुप्ता, मिसबाहुद्दीन सिद्दीकी आदि को धन्यवाद दिया।

-----------------------

किसको कितने मत मिले

अध्यक्ष पद

राजीव कुमार त्यागी- 407(विजयी)

शिवदत्त जोशी-210

--------------------

वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद

संतोष कुमारी-414(विजयी)

सरताज अहमद- 180

-------------------

उपाध्यक्ष पद

जितेन्द्र सिंह- 370(विजयी)

अनोज कुमार गिरि- 330(विजयी)

रेखा- 215

तनुज शर्मा -151

--------------------

महामंत्री पद

अमित राणा- 452(विजयी)

मनोज कुमार- 158

--------------------

कोषाध्यक्ष पद

रामगोपाल शर्मा- 377(विजयी)

महकार सिंह - 226

---------------------

संयुक्त सचिव प्रशासन

दिलशाद अलवी- 435(विजयी)

खुर्रम अख्तर- 116

-----------------------

संयुक्त सचिव प्रकाशन

मीनाक्षी यादव- 454(विजयी)

सोहनवीर - 150

----------------------------

संयुक्त सचिव पुस्तकालय

आकाश कुमार शर्मा - 455(विजयी)

विकास शर्मा - 131

-------------------

वरिष्ठ कार्यकारिणी के 6 सदस्य

साधना कुमारी- 381, वीरकुमार शर्मा- 367, सुशील यादव-345, कांति प्रसाद गुप्ता- 338, विनेश कुमार- 329, मोहम्मद अकरम- 291 विजयी रहे।

---------------------

कनिष्ठ कार्यकारिणी के 6 सदस्य

कुसुम रानी- 432, रूपेश मान- 364, गुलसबा मिर्जा- 337, तरुण जैन-301, नवतेज-301, मोहम्मद फराज- 206 मत लेकर विजयी रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें