Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsRainfall in Meerut and Western UP Temperature Rise Expected

आज से मौसम साफ होने के आसार, बढ़ेगा तापमान

Meerut News - मेरठ सहित वेस्ट यूपी में शनिवार को सुबह तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, आज से मौसम साफ होने के आसार हैं और तापमान में बढ़ोतरी होगी। मेरठ में 6.9 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सर्दी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 2 March 2025 04:33 AM
share Share
Follow Us on
आज से मौसम साफ होने के आसार, बढ़ेगा तापमान

मेरठ। प्रमुख संवाददाता -----------------

मेरठ सहित वेस्ट यूपी में शनिवार को सुबह के समय एक बार फिर से तेज हवाओं के साथ बारिश ने दस्तक दी। शुक्रवार देर रात से ही हल्की बारिश की शुरुआत हो गई थी। सुबह के समय अधिकांश हिस्सों में बारिश हुई। दोपहर बाद तेज धूप निकली और तापमान में बढ़ोतरी हुई। आज कुछ हिस्सों में छिटपुट बौछारें गिर सकती हैं, लेकिन अधिकांश हिस्सों में आज से मौसम पूरी तरह से साफ हो जाएगा। तेज धूप निकलने से तापमान में बढ़ोतरी के आसार हैं। रात का तापमान भी अभी सामान्य से ऊपर बना रहेगा।

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार सुबह तक मेरठ में 6.9 डिग्री मिमी बारिश हुई। सर्दी के सीजन की यह सबसे अच्छी बारिश रही। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को मेरठ में दिन-रात का तापमान क्रमश: 24.8 एवं 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो सामान्य से 0.2 एवं 3.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है। शुक्रवार के सापेक्ष दिन में एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई जबकि रात में मामूली गिरावट। मौसम विभाग के अनुसार आज से पहाड़ों पर एक नया पश्चिमी विक्षोभ पहुंच रहा है। इसके असर से मैदानों में फिलहाल उत्तर-पश्चिमी सर्द हवाएं नहीं पहुंच पाएंगी। ऐसे में रात के तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। सर्द हवाएं न होने से दिन के तापमान में भी बढ़ोतरी के आसार हैं। वहीं, बारिश के बाद मेरठ में शनिवार को हवा की गुणवत्ता 40 दर्ज हुई जो अच्छी श्रेणी में है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।