मेरठ: मेरठ समेत आसपास के जिलों से कांग्रेसी पहुंचे गाजीपुर बॉर्डर, पुलिस ने रोका
Meerut News - मेरठ में राहुल गांधी के संभल जाने की सूचना पर कांग्रेस कार्यकर्ता गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे। पुलिस ने सभी को रोका, जिससे नोकझोंक हुई। मेरठ महानगर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद अंसारी और अन्य नेता भी शामिल हुए।...
मेरठ। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बुधवार को संभल जाने की सूचना पर मेरठ और आसपास के जिलों से कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे और उनके काफिले में शामिल हुए। हालांकि, गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने सभी को रोक लिया। पुलिस और कांग्रेसियों में नोकझोंक हुई। मेरठ महानगर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद अंसारी के साथ ही अन्य पार्टी के नेता, कार्यकर्ता भी गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचे। वहां सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के काफिले में मेरठ समेत आसपास के जिलों के कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता, पदाधिकारी शामिल हो गए। पुलिस ने फिलहाल गाजीपुर बॉर्डर पर ही कांग्रेस नेताओं को रोक लिया है। पुलिस और कांग्रेसियों में नोकझोंक हो रही है। सांसद इमरान मसूद ने पुलिस से कहा है कि पुलिस काफिले को संभल के लिए जाने दें अथवा कांग्रेसियों की गिरफ्तारी कर लें। कांग्रेसी संभल जाने के लिए अड़े हुए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।