बैंक और एटीएम में लगी कतार, सोशल डिस्टेंसिंग धड़ाम

कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन का असर बैंकों पर एटीएम पर भी पड़ रहा है। बैंकों में स्टॉफ कम होने से कार्य प्रभावित हो रहा है और लोगों की कतार...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 12 May 2021 03:34 AM
share Share

दौराला। संवाददाता

कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन का असर बैंकों पर एटीएम पर भी पड़ रहा है। बैंकों में स्टॉफ कम होने से कार्य प्रभावित हो रहा है और लोगों की कतार लग रही है। इससे सोशल डिस्टेंसिंग का भी उल्लंघन हो रहा है।

दौराला में यू तो आधा दर्जन से अधिक बैंक हैं जिनसे प्रत्येक दिन सैकड़ों लोग पैसे का आदान प्रदान करते हैं लेकिन लॉकडाउन के दौरान बैंक में कर्मचारियों की संख्या कम होने और पैसे निकालने के लिए अधिक संख्या में ग्राहकों के पहुंचने से बैंकों के सामने कतार लग गई। मंगलवार सुबह से ही बैंकों के सामने लोगों की कतार लग गई। जल्दी नंबर आने की आपाधापी सोशल डिस्टेंसिंग धड़ाम हो गई। इसको देखते हुए कर्मचारियों ने बैंकों के दरवाजे बंद कर दिए और केवल दो-दो ग्राहकों को बैंक के अंदर आने की व्यवस्था बनाईं। वहीं, बैंक पर भीड़ देख एटीएम पहुंचे लोगों को वहां भी कतार में खड़ा होना पड़ा और कई एटीएम खाली होने के चलते ग्राहक दिनभर एक से दूसरे एटीएम पर दौड़ते रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें