एक कॉल से पकड़ा गया नशीली दवा सप्लाई करने वाला स्टोर संचालक
Meerut News - पंजाब पुलिस ने मेरठ के टीपीनगर क्षेत्र के यीशू मेडिकल स्टोर के संचालक हिमांशु को गिरफ्तार किया। हिमांशु ने एक महिला को नशीली दवाइयां सप्लाई करने के लिए कॉल किया, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। जांच में पता...

मेरठ, प्रमुख संवाददाता। पंजाब पुलिस ने नशीली दवाओं की सप्लाई में टीपीनगर क्षेत्र स्थित यीशू मेडिकल स्टोर के संचालक हिमांशु को गिरफ्तार किया है। हिमांशु ने नशीली गोलियों की खेप ले जाने वाली महिला को कॉल किया था और उसी समय पुलिस ने उसे ट्रेस कर लिया। उस समय पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही थी।
संगरूर जिले की सदर थाना पुलिस ने सात जनवरी को पक्का रोड से नवजेश सिंह उर्फ जस्सी निवासी कुलराहेड़ी थाना सदर धुरी संगरूर को गिरफ्तार किया था। उसके पास से नशीली दवाइयों की खेप बरामद की थी। मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच एएसआई बलकार सिंह और गुरुसेवक सिंह को मिली। पूछताछ में खुलासा हुआ एक महिला पंजाब में नवजेश को नशीली दवाइयों की सप्लाई देती थी। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया। पूछताछ की जा रही थी और 7 मार्च को टीपीनगर स्थित यीशू मेडिकल स्टोर संचालक हिमांशु ने इसी महिला को कॉल किया। कॉल देख पुलिस ने महिला की बात कराई और स्पीकर ऑन कर लिया। हिमांशु ने महिला को बताया तुम्हारी दवा तैयार है, ले जाओ। कोड वर्ड में बात होने के बाद कॉल काट दी गई। पंजाब पुलिस की क्राइम इंवेस्टीगेशन एजेंसी की टीम ने दबिश देकर शनिवार को हिमांशु को गिरफ्तार किया और ट्रांजिट रिमांड पर पंजाब ले गए। खुलासा हुआ हिमांशु के यहां से जाने वाली नशीली दवाओं को नवजेश पंजाब के कई शहरों में सप्लाई करता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।