Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठPunjab National Bank Hosts Cyber Security Seminar for Bank and Insurance Staff

पीएनबी में साइबर सुरक्षा पर संगोष्ठी

पंजाब नेशनल बैंक ने सोमवार को बैंकों और बीमा कंपनियों के कर्मचारियों के लिए साइबर सुरक्षा पर संगोष्ठी का आयोजन किया। इसमें साइबर खतरों और उनसे बचाव के उपायों पर जानकारी दी गई। आईटी विशेषज्ञों ने लगभग...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 7 Oct 2024 07:34 PM
share Share

पंजाब नेशनल बैंक की ओर से सोमवार को बैंकों और बीमा कंपनियों के स्टाफ सदस्यों के लिए साइबर सुरक्षा पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें साइबर खतरों तथा उनसे बचाव के बारे में जानकारी दी गई। बैंकों व बीमा कंपनियों के लगभग 50 कर्मियों को आईटी विशेषज्ञों ने पीपीटी के माध्यम से साइबर धोखाधड़ी के विषय में बताया। उद्घाटन पूर्व अंचल प्रबंधक बलबीर सिंह ने किया। मंडल प्रमुख सुदर्शन रथ ने कहा कि बैंक खाते, क्रेडिट कार्ड, आधार, पैन कार्ड आदि की सूचना किसी के साथ शेयर न करें। न ही किसी अनजान लिंक पर क्लिक करें। मुख्य प्रबंधक आईटी विनीता त्यागी ने साइबर अपराध के विभिन्न पहलुओं और उनसे सुरक्षित रहने के उपाय बताए। उन्होंने कहा कि जानकारी है बचाव है। इस अवसर पर साइबर सुरक्षा पर एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराई गई। कार्यक्रम का संचालन मुख्य प्रबंधक राजभाषा राजीव लोचन ने किया। इस अवसर पर अरबिन्द कुमार तिवारी, मनोज कुमार, अमित बंसला, दृष्टि शर्मा, मंजीत साव आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें