Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsPublic Outrage After Minor Molestation Incident in Gurunanak Nagar Shopkeeper Arrested

गुरुनानक नगर में बच्ची से छेड़छाड़ का मामला तूल पकड़ा, बाजार बंद

Meerut News - गुरुनानक नगर में एक 11 साल की बच्ची से दुकानदार द्वारा छेड़छाड़ की घटना के बाद स्थानीय बाजार बंद रहा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। व्यापार संघ अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि बच्चों की सुरक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 5 May 2025 01:41 AM
share Share
Follow Us on
गुरुनानक नगर में बच्ची से छेड़छाड़ का मामला तूल पकड़ा, बाजार बंद

टीपीनगर के गुरुनानक नगर में शनिवार को दुकान में बंद कर बच्ची से हुई छेड़छाड़ की घटना ने तूल पकड़ लिया। हालांकि पुलिस ने आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया, लेकिन रविवार को इस घटना के विरोध में गुरुनानक नगर का पूरा बाजार बंद रहा। व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित पक्ष को आश्वासन दिया कि बाजार में किसी भी बच्चे के लिए कोई खतरा नहीं होगा। बाद में उनके कहने पर बाजार खोल दिया गया। गुरुनानकनगर में शनिवार को 11 साल की बच्ची पप्पू नामक दुकानदार की दुकान पर कुछ सामान लेने पहुंची थी।

यहां दुकानदार ने बच्ची को दुकान में बहाने से बंद कर लिया और छेड़छाड़ की। इस बीच एक युवक की नजर पड़ गई और उसने बच्ची को बचा लिया। लोगों ने आरोपी को पकड़कर जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना के बाद बाजार में माहौल तनावपूर्ण हो गया। लोगों ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा को खतरा है। रविवार को व्यापारियों ने सुबह से बाजार बंद रखा। व्यापारियों ने कहा मोहल्ले के लोगों से ही उनका कारोबार है और बच्चों की सुरक्षा उनकी जिम्मेदारी है। प्रकरण की जानकारी पर संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता मौके पर पहुंचे और बच्ची के परिजनों से बातचीत की। लोग बोले, आरोपी की दुकान खाली कराओ स्थानीय लोगों ने आरोपी की दुकान तुरंत खाली कराने की मांग की। अजय गुप्ता ने दुकान खाली कराने का आश्वासन दिया। अजय गुप्ता ने गुरुनानकनगर में व्यापारियों के साथ बैठक कर समझाया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कार्रवाई पुलिस ही करेगी। माहौल को सामान्य करते हुए बाजार को दोपहर करीब एक बजे खुलवा दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें