ऑनलाइन हुई पीटीएम, जल्द शुरू होगा समर कैंप
फोटो बीडीएस स्कूल मेरठ। बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल में वीडियो कांफ्रेंसिंग से पीटीएम हुई। सभी...
मेरठ। बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल में वीडियो कांफ्रेंसिंग से पीटीएम हुई। सभी कक्षाओं को चार स्लॉट में विभाजित किया गया। प्रधानाचार्य गोपाल दीक्षित ने सभी शिक्षकों के साथ मीटिंग कर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। बताया कि 24 मई से ऑनलाइन कक्षाओं का आयोजन विद्यार्थी ऐप के माध्यम से किया जाएगा। पिछले दिनों संपन्न कराए गए क्लास टेस्ट व प्रैक्टिस टेस्ट के नंबर अभिभावकों के साथ साझा किए गए, ताकि छात्रों की स्थिति का अनुमान हो सके। साथ ही फीस की ऑनलाइन व्यवस्था की गई। दस दिनों में सभी कक्षाओं के लिए समर कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसमें विभिन्न प्रकार की गतिविधियां होंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।